How Much Money In KBC Contestants Get After Tax Deduction: कौन बनेगा करोड़पति 15 (KBC 15) आजकल पॉपुलर शो बना हुआ है. हर तरफ सोशल मीडिया पर बस इसी के चर्चे चल रहे हैं. इस पॉपुलर गेम में कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे जाते हैं और हर सही जवाब पर उन्हें पैसे मिलते हैं. ये तो हम सब जानते हैं. लेकिन इसके पीछे की सच्चाई थोड़ी अलग है. कंटेस्टेंट के जो भी प्राइज़ मनी जीतता है. उन पैसों पर टैक्स लगता है. उसके बाद उसे वो पैसे मिलते हैं. तो फिर हर कंटेस्टेंट को कितने पैसे मिलते हैं? इसका उत्तर हम आपको अपने आर्टिकल में विस्तार से समझाएंगे.

ये भी पढ़ें: KBC: रामायण से जुड़े इस आसान सवाल का जवाब नहीं दे सकी थीं सोनाक्षी सिन्हा, आप जानते हैं जवाब?

जानिए कंटेस्टेंट्स को प्राइज़ मनी में से टैक्स काटकर कितने पैसे मिलते हैं-

How Much Money Contestant Get After Tax Deduction-

कौन बनेगा करोड़पति शो एंटरटेनमेंट से भरपूर है. जिसमें अक्सर फ़ैंस सरकार द्वारा बनाए गए नियम कानून पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन सरकार के अनुसार ऐसी कोई भी धनराशि जो खेल, सट्टा, जुए में जीती गई हो और उसकी कीमत 10 हज़ार से ज़्यादा हो. उसपर सरकार टैक्स चार्ज करती है.

आयकर विभाग के नियम के अनुसार 194B के तहत टैक्स काटा जा सकता है. इस धारा के अनुसार, 10,000/- रुपये से अधिक पैसे जीतने वाले व्यक्ति को 30% टैक्स देना आवश्यक है. वास्तव में, आयकर की राशि पर 3% कम शुल्क लगाने पर प्रभावी कर दर 30.9% होगी.

उदहारण- अगर किसी कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं. तो उसमे से 30.9% टैक्स कटेगा. इसको ऐसे समझिए 1,00,00,000 का 30.9%= 69,10,000 होगा. यानी कंटेस्टेंट की जेब में बस 69,10,000 जायेंगे

“पैसे तो मिलेंगे बाबू मोशाय, लेकिन 30% टैक्स काटकर”

ये भी पढ़ें: KBC 15: MBBS स्टूडेंट भी नहीं दे सका 25 लाख रुपये के इस सवाल का जवाब, शो छोड़ने पर हुआ मजबूर