70 और 80 के दशक में सिल्वर स्क्रीन की शान रह चुकी अभिनेत्री रेखा की ख़ूबसूरती आज भी बरक़रार है. को-स्टार्स के साथ की केमिस्ट्री, कॉनट्रोवर्सीज़ और रहस्यों से भरी रही है रेखा की ज़िन्दगी.

रेखा फ़िल्मों से काफ़ी समय से दूर हैं. वो कभी-कभी अवॉर्ड फंशन, पार्टियों में तो दिखती हैं पर रूपेहले पर्दे से दूर रही हैं. आख़िरी बार उन्हें ‘शमिताभ’ में देखा गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2015 में आई ये फ़िल्म उनकी आख़िरी फ़िल्म थी. वो विज्ञापनों में भी नज़र नहीं आती.

कहीं काम न करने के बावजूद रेखा की शान-ओ-शौक़त, ठाट-बाट में कोई कमी नहीं आई है.

रेखा मुंबई स्थित अपने घर ‘बसेरा’ में रहती हैं. इसके अलावा उनके पास मुंबई और दक्षिण भारत में कई अपार्टमेंट हैं. इन सब जगहों से उन्हें Lease की रक़म मिलती है.

रेखा राज्य सभा की सदस्य भी हैं. वे राज्य सभा में ‘अनुपस्थित’ रहती हैं पर उन्हें राज्य सभा सदस्य के सारे लाभ मिलते हैं. व्यापारियों के बीच में रेखा एक जाना-माना नाम हैं.

रेखा के कांजीवरम कलेक्शन को देखकर किसी को भी ईष्या हो जाए. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सभी की नज़र रेखा की साड़ियों पर पड़ती हैं. ये सभी साड़ियां रेखा के फ़िल्मी करियर के टाइम की हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, रेखा PR में ज़्यादा ख़र्च नहीं करतीं और उनकी मैनेजर हैं फ़रज़ाना जो एक लंबे अरसे से उनके साथ हैं. सूत्रों के मुताबिक़ जब अमिताभ बच्चन और रेखा का ब्रेकअप हुआ तब फ़रज़ाना ने रेखा का साथ दिया. रेखा के सारे Appointments, अवॉर्ड शोज़, इवेंट्स का लेखा-जोखा फ़रज़ाना ही देखती हैं.

पर्सनल फ़ाइनेंस कैसे मेन्टेन करना है ये रेखा से सीखा जा सकता है.