उदय शेट्टी का वो डायलोग तो याद ही होगा ‘भगवान का दिया सबकुछ है… दौलत है, शोहरत है, इज्ज़त है.’ बस उन्हें एक शरीफ़ लड़के की तलाश थी और मुकेश अंबानी को वो भी नहीं है.
बेटे आकाश अंबानी की शादी होने वाली है श्लोका मेहता के साथ. अब जो अंबानी के पास दौलत है उससे शादी भी अपने शोहरत के हिसाब से ही कराएंगे और हमारे जैसे लोग Jio के इंटरनेट पैक पर फ़ोटो देख कर मुस्कुराएंगे.
अगर आप उन गिने-चुने लोगों में से हैं(जो की आप नहीं है), जिसके पास मुकेश अंबानी जितना पैसा है, तो आपको बता दूं कि अमीरों जैसी शादी कैसे की जाती है. बस सात आसान स्टेप हैं, उनको फ़ॉलो करना है.
1. शादी को त्योहार बना दो, तीन दिन की प्री-वेडिंग पार्टी होनी चाहिए.
2. वो पार्टी इंडिया के बाहर हो तो बेहतर है. अंबानी जी ने बेटे के लिए स्विटज़रलैंड को चुना है आप कोई और देश देख लेना.
3. बॉलीवुड के बिना पार्टी कैसे हो सकती है. रणवीर, आलिया, विद्या बालन, करण जोहर, ऐश्वर्या, अभिषेक होंगे तभी तो मज़ा आएगा.
4. कम से कम 300 लोग तो होने चाहिए पार्टी में. लोग नहीं हुए तो फ़ील नहीं आएगी.
5. ऐसा नहीं कि कुछ भी महंगा पहन कर पार्टी में चले गए. एक थीम का होना ज़रूरी है, आपको बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता वाली पार्टी की थीम ‘Winter Wonderland’ है.
6. पार्टी है तो म्युज़िक भी होगा ही. अंबानी जी मुंबई से डीजे तो लेकर जाएंगे नहीं, इसलिए कोई विदेशी कलाकार को ही बुला लो वहां सस्ता पड़ता है, 40 मिनट के लिए यही कोई एक-डेढ़ मिलियन डॉलर के आस-पास. सुना है लड़का-लड़की को Maroon5 के गाने पसंद हैं इसलिए.
7. अभी तब अंबानी जी ने इतना ही किया है, आगे जो करेंगे उसके हिसाब से हम आपको सुझाव दे देंगे.
बस इन सब के लिए आपके अकाउंट में अरबों रुपयें पड़े होने चाहिए, फिर सब आसान है.