‘जोधा अकबर’, ‘मोहनजोदाड़ो’ जैसी ऐतिहासिक फ़िल्मों में एक्टिंग कर चुके ऋतिक रोशन एक बार फिर एक ऐतिहासिक किरदार को निभाने को तैयार हैं. ख़बरों के मुताबिक ऋतिक, अमिश त्रिपाठी द्वारा लिखित मशहूर उपन्यास ‘Immortals of Meluha’ पर बन रही फ़िल्म में शिव के किरदार में नज़र आएंगे.

इस फ़िल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी संजय लीला भंसाली ने संभाली है. इससे पहले अफ़वाह उड़ी थी कि इस किताब के राइट्स करण जौहर ने खरीद लिए हैं, पर किसी हिन्दू भगवान पर फ़िल्म बनाने के डर की वजह से उन्होंने इस पर फ़िल्म नहीं बनाई.
राइट्स की डेट खत्म होने के बाद संजय लीला भंसाली ने इस किताब पर फ़िल्म बनाने का प्रस्ताव अमिश के सामने रखा, जिसे अमिश ने मान लिए और राइट्स संजय को बेच दिए. इससे पहले भी संजय, ह्रितिक के ‘गुज़ारिश’ बना चुके हैं.