बॉलीवुड को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इंडस्ट्री में कोई किसी का दोस्त नहीं है. यहां हर कोई बस अपने मतलब के लिए दोस्त बनाता है, लेकिन ये बात पूरी तरह से ग़लत है. बॉलीवुड में आज भी कई ऐसे स्टार्स हैं जो बचपन से लेकर अब तक अपनी दोस्ती निभाते आ रहे हैं. ‘सलमान ख़ान-साजिद नाडियाडवाला’, ‘अजय देवगन-तब्बू’, ‘करण जौहर-काजोल’, ‘ऋतिक रोशन-कुणाल कपूर’, ‘करण जौहर-ट्विंकल खन्ना’, ‘टाइगर श्रॉफ़-श्रद्धा कपूर’ समेत कई बॉलीवुड स्टार्स बचपन से लेकर आजतक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! बॉलीवुड के इस रोमांटिक हीरो को एक्टिंग से थी नफ़रत, कैमरे को देख लगता था डर

Pinterest

सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल होती रहती हैं. फ़ैंस भी इन्हें बड़े चाव से देखते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों 3 बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. क़रीब 35 साल पुरानी इस तस्वीर को देख आप 2 एक्टर्स को तो पहचान ही गए होंगे, लेकिन फ़ोन में बात करता एक्टर कौन है? इसे लेकर आपकी खोपड़ी घूम जाएगी!

इस वायरल तस्वीर में नज़र आ रहे ये तीनों कलाकार बचपन से दोस्त हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक इनकी दोस्ती यूं ही चलती रही. स्टार किड्स होने की वजह से इन तीनों ने कॉलेज के बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया. इनकी ख़ास बात ये है कि ये तीनों जनवरी महीने में पैदा हुए हैं. तस्वीर में बाईं तरफ़ येल्लो कैप पहने उदय चोपड़ा हैं और हाथ में स्पीकर उठाये ऋतिक रोशन नज़र आ रहे हैं. लेकिन दाईं तरफ़ बेड पर लेटकर फ़ोन में बात करता ये कलाकार कौन है हर कोई यही जानना चाहता है?

indiatimes

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! ‘शोले’ में असिस्टेंट डायरेक्टर था ये एक्टर, आज 1 फ़िल्म के लिए लेता है 100 करोड़ की फ़ीस

बता दें कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रहे इस लड़के के पिता इंडस्ट्री के जाने माने राइटर हैं. ये लड़का आज बॉलीवुड का बड़ा स्टार है. इसे इंडस्ट्री का ऑलराउंडर भी कहा जाता है. ये एक्टर के साथ-साथ सिंगर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर, डायलॉग राइटर, लिरिक्स राइटर और टीवी होस्ट भी है. क्या हुआ अब भी नहीं पहचान पाए?

reddit

ये एक्टर आज बॉलीवुड का बड़ा प्रोड्यूसर भी माना जाता है. इनकी ख़ुद की एक प्रोडक्शन कंपनी है, जो अब तक कई सुपरहिट बॉलीवुड फ़िल्मों का निर्माण कर चुकी है. इस एक्टर ने बॉलीवुड में बतौर डारेक्टर डेब्यू किया था और अपनी पहली ही फ़िल्म के लिए ‘नेशनल अवॉर्ड’ जीता था. इसके बाद अपने दोस्त ऋतिक रोशन को लेकर कई अन्य फ़िल्मों का निर्माण भी किया. आख़िरकार साल 2008 की एक सुपरहिट म्यूज़िकल फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया.

reddit

चलिए अब आपको ज़्यादा सस्पेंस में न रखते हुए इस एक्टर के बारे में बता ही देते हैं. ये कोई और नहीं, बल्कि फ़रहान अख़्तर (Farhan Akhtar) हैं. ऋतिक रोशन, उदय चोपड़ा, फ़रहान अख़्तर, जोया अख़्तर और कुणाल कपूर बचपन के दोस्त हैं. इन सभी ने स्कूल से लेकर कॉलेज तक साथ ही पढ़ाई की है.

timesofindia

फ़रहान अख़्तर (Farhan Akhtar) बॉलीवुड के मशहूर राइटर जावेद अख़्तर और एक्ट्रेस हनी ईरानी के बेटे हैं. फ़ाराह ख़ान व साजिद ख़ान की मां मेनका ईरानी और फ़रहान अख़्तर व जोया अख़्तर की मां हनी ईरानी सगी बहनें हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर की मॉडलिंग, ‘मिस इंडिया’ बनने के बाद मारी बॉलीवुड में एंट्री