ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में कहो ना…प्यार है (Kaho Na…Pyaar Hai) से की थी. ये फ़िल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके बाद, साल 2003 में ऋतिक की फ़िल्म कोई मिल गया (Koi Mil Gaya) है, ये भी बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थी. फ़िल्म का निर्देशन पापा राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने किया था. काफ़ी सालों के बाद राकेश रोशन ने इस फ़िल्म एक छोटा सा रोल भी निभाया था. इसमें वो रेखा के पति और ऋतिक के पिता बने थे. फ़िल्म में प्रीति ज़िंटा (Peity Zinta), रजत बेदी (Rajat Bedi) और रेखा (Rekha) भी मुख्य भूमिकाओं में थीं.

Koi...Mil Gaya
Image Source: spotboye

फ़िल्म की कहानी काफ़ी अलग थी इसलिए भी फ़िल्म ने लोगों का ध्यान खींचा. फ़िल्म में जादू को भी बच्चों ने ख़ूब पसंद किया. इसमें ऋतिक ने एक Abnormal बच्चे का किरदार निभाया था, जो अपने साथ के लड़कों से मेंटली छोटा रह जाता है इसलिए लड़के उसका मज़ाक उड़ाते हैं और उसे परेशान करते हैं. इसी परेशान करने के चलते वो उसका प्यार स्कूटर भी तोड़ देते हैं. फ़िल्म में ये सीन काफ़ी भावुक कर देता है.

Hrithik Roshan
Image Source: youtube

इसी सीन को लेकर ऋतिक ने अपनी असल ज़िंदगी से जुड़ा एक क़िस्सा एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था. आइए जानते हैं क्या था वो क़िस्सा?

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! बचपन में हकलाता था ये स्टार किड, पहली फ़िल्म से ही बन गया सुपरस्टार

दरअसल, फ़िल्म की 20th एनिवर्सरी के दौरान Hindustan Times को दिए इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने बताया,

फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मेरा अपने अंदर के बच्चे के साथ गहरा रिश्ता बन गया था. ये कुछ ऐसा है जो मुझे याद आता है. तब मुझे जादू की याद आती है, उसके साथ मेरा एक भावनात्मक जुड़ाव है. कोई…मिल गया का हिस्सा बनना मेरे करियर को बढ़ाने के लिए कोई ऐसे ही लिया निर्णय नहीं था. ये पूरी तरह से मेरे दिल से लिया गया फ़ैसला था. मैं रोहित का किरदार कैसे निभाऊंगा, क्या करूंगा.. जब मैं फ़िल्म करने के लिए तैयार हुआ तो ये सब मेरे दिमाग़ में भी नहीं आया था.

Hrithik Roshan
Image Source: republicworld

ऋतिक ने आगे बताया,

मुझे याद है कि पहली बार इस कहानी को सुनकर ही मैं एग्रेसिव हो गया था जब मैंने शूटिंग शुरू की, तो ये मेरी ज़िंदगी को दोबारा पाने के जैसा था. मुझे पता चला कि एक अभिनेता के रूप में मुझे किस चीज़ ने प्रेरित किया और ये स्पष्ट हो गया कि मैं भविष्य में किस तरह की फ़िल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं क्योंकि असल ज़िंदगी में भी मेरे साथ कोई मिल गया की तरह साइकिल वाला सीन हुआ था. कोई मिल गया के रोहित का किरदार मेरी रियल लाइफ़ से काफ़ी मिलता-जुलता है. 

Hrithik Roshan
Image Source: bollywoodhungama

ऋतिक रोशन ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया,

ये मेरे स्कूल के टाइम की बात है. मैं बचपन से ही हकलाता था और जैसा कि फ़िल्म में दिखाया गया है, लोग मेरे इस तरह से बोलने को लेकर ज़्यादा सेंसिटिव नहीं होते थे बल्कि मुझे धमकाया जाता था मेरा मज़ाक उड़ाया जाता था. जैसा कि फ़िल्म में बूली करने वाले रोहित की स्कूटी तोड़ देते हैं वैसा ही असल ज़िंदगी में मेरे साथ हुआ था. कुछ सीनियर लड़कों ने मेरी BMX साइकिल तोड़ दी थी, जो बचपन में मेरी सबसे क़ीमती चीज़ों में से एक थी. मेरा दिल टूट गया था, इससे मुझे बहुत ग़ुस्सा आया था. रोहित की तरह मेरे अंदर भी बहुत सारी फ़ीलिंग्स भरी हुई थीं. मैंने बचपन से ही रोहित के किरदार की बारीकियां सीख ली थीं. मेरा मानना है कि, ईमानदारी और स्थिति की रियलिटी वही है जो ऑनस्क्रीन देखी गई थी.

https://www.instagram.com/p/CqiNFZuPDkv/?img_index=1

ये भी पढ़ें: अब कहां हैं ‘कोई मिल गया’ और ‘द हीरो’ एक्टर रजत बेदी और क्यों उन्होंने छोड़ा था बॉलीवुड, जानिए

फ़िल्म 20 साल पहले 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. हाल ही में, इस फ़िल्म को री-रिलीज़ करने की ख़बरें आ रही थीं.

https://www.instagram.com/p/Cvg-rbGyTra/?hl=en

वर्कफ़्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फ़िल्म ‘फ़ाइटर’ में नज़र आएंगे. इसमें ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर होंगे. ये फ़िल्म अगले साल 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी.