बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों कंगना रनौत के बेबाक इंटरव्यू के बाद अपने ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर भले ही अपने फैंस की नकारात्मक प्रतिक्रिया झेल रहे हों, लेकिन उनकी बहन सुनैना रोशन इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इसकी वजह कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं, बल्कि उनकी बॉडी में आया ज़बरदस्त बदलाव है.
बीते गुरुवार ऋतिक ने अपनी बहन सुनैना की एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस फ़ोटो में एक तरफ सुनैना की पुरानी फ़ोटो जिसमें वो कभी मोटी दिख रहीं हैं, जबकि दूसरी साइड की फ़ोटो में वो काफ़ी फ़िट और स्लिम-ट्रिम दिख रही हैं.
ये फ़ोटो शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा कि ‘मैं अपनी दीदी सुनैना रोशन में आए बदलावों को देखकर बहुत ज़्यादा प्रभावित हूं.’ इसके साथ ही फ़ोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं इसे बदलाव कहता हूं! मुझे आप पर बहुत गर्व है दीदी सुनैना रोशन. आगे बढ़ते रहिए.. असंभव कुछ भी नहीं है.”
Now that’s what I call a transformation !! So so proud of you didi @roshansunaina #keepgoing #impossibleisNothing pic.twitter.com/yQA4OZ4N9K
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 7, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले तक सुनैना सरवाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं. सुनैना पिता राकेश रोशन के साथ 2008में रिलीज़ हुई फ़िल्म क्रेज़ी-4 में भी काम कर चुकी हैं.
लोग भी सोशल मीडिया पर सुनैना रोशन की तारीफ़ कर रहे हैं.
So no one can beat both brother sister in determination 👍🏻👍🏻
— Dhvani HR (@dhvani_HR) September 7, 2017
inspiring.incredible,i hv no words. Keep going .my best wishes for ur entire family. @RakeshRoshan_N @RoshanEshaan @roshanpinkie
— SUV( Bhattacharya) (@isuvashree) September 7, 2017
jesus.. wow.. such a drastic transformation.. #Respect #WorkWithoutFear #dedication
— sheel kabra (@sheelkabra1) September 7, 2017
Dis. z truly motivational nd adorable 👍👍
— Swati Bajpai (@SwatiBajpai22) September 7, 2017
Unbelievable 😃
— Ajit Kumar Kujur🇮🇳 (@AjitKumarKujur1) September 7, 2017
वैसे जिसने भी कहा है सच ही कहा है कि अगर मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो कोई भी ताकत आपको मंज़िल तक पहुंचने से रोक नहीं सकती. सुनैना उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं, जो लक्ष्य तक न पहुंचने के लिए हालातों को ज़िम्मेदार ठहराते हैं.