ह्रितिक रोशन के लुक्स के दीवाने पूरी दुनिया में हैं, लेकिन इससे भी इंकार नहीं कि उनकी एक्टिंग भी उतनी ही बेहतरीन है. फिलहल ह्रितिक की चर्चा हो रही है उनकी आने वाली फ़िल्म Super 30 के लिए, जिसमें वो पटना के जाने-माने गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल निभा रहे हैं. आनंद को दुनिया उस टीचर के रूप में जानती है, जिसने बिहार के गरीब तबके के होनहार बच्चों को IIT की कोचिंग दी थी, बिना किसी फ़ीस के. आनंद का ये IIT बैच सुर्ख़ियों की वजह भी बना.
आनंद का रोल प्ले करने के लिए ह्रितिक ने जो Transformation लिया, उसे देखा आपने?
ये रहे ह्रितिक. फ़िलहाल फ़िल्म की शूटिंग के लिए जयपुर में पापड़ बेच रहे हैं. यकीन नहीं हो रहा न कि बॉलीवुड का सबसे ग्लैमरस हीरो, ऐसा Deglam लुक भी कैरी कर सकता है?
One Of The Best actor Of India for a reason#Super30 #AnandKumarBiopic @iHrithik#hrithikroshan #Selling #Papad In #bihari #Accent #Bihar pic.twitter.com/7301TifNSA
— Bollywood बुखार! (@BwoodBhukhar) February 20, 2018
ये फ़िल्म अगले साल 26 जनवरी में रिलीज़ होगी. तब तक ह्रितिक के इस लुक की झलकियां देखते रहिये!