ऋतिक रोशन की फ़िज़ीक के सभी दीवाने हैं. उनके लुक्स Greek Gods की तरह हैं और उनका डांस सबको उनका कायल बनाने पर मजबूर कर देता है. कहों न प्यार है से अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने वाले ऋतिक 40 पर करने के बाद भी उतने ही फ़्रेश लगते हैं. कुछ ही दिनों में ऋतिक की फ़िल्म काबिल रिलीज़ होने वाली है और फ़िल्म से पहले ही ऋतिक के फ़ोटोशूट तस्वीरें तहलका मचा रही हैं.
ऋतिक के इस हॉट अवतार को कैप्चर किया था, ग्रीक फ़ोटोग्राफ़र, एरिकोस एंड्रू ने और सच में ऋतिक इतनी हॉट और सिज़लिंग पहले कभी नहीं लगे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़