फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत पर अपनी राय रखी है. कंगना अपने बयानों को लेकर काफ़ी समय से चर्चा में रही हैं. बॉलीवुड माफ़िया, नेपोटिज़्म हर एक मसले पर कंगना ने तेज़-तर्रार बयान दिये हैं.
कल कंगना का interview देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है https://t.co/sl55GsO9v5
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020
कश्यप ने कंगना का एक पुराना इंटरव्यू भी शेयर किया.
Success और ताक़त का नशा हर किसीको बराबर बहकाता है , चाहे वो insider हो या outsider। “मुझसे सीखिए , मेरे जैसा बनिए”, यह बात मैंने २०१५ से पहले उसके मुँह से कभी नहीं सुनी। और तब से अब तक बात यहाँ आ पहुँची है कि जो मेरे साथ नहीं है वो सब मतलबी और चापलूस हैं।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020
इसके बाद कश्यप ने कंगना द्वारा निर्देशकों को गाली देने, सह कलाकारों के रोल काटने पर भी राय दी
अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है , जो एडिट में बैठ कर , सभी सह कलाकारों के रोल काटती है । जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे , उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं । यह ताक़त जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की ..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020
इसके बाद कश्यप ने कंगना के समर्थकों के लिए भी लिखा और कहा कि आईना दिखाने के बजाये लोग उसे सिर चढ़ा रहे हैं.
उसे कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पे चढ़ा के, आप उसी को खतम कर रहें हैं । मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है ? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा । और चूँकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। बाक़ी बोलें ना बोलें
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020
कश्यप ने @KanganaTeam पर भी निशाना साधा
मैं बोलूँगा @KanganaTeam ।बहुत हो गया। और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है । बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गाली बकनी है बको ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020
कश्यप के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया-
👍👌 so beautiful and aptly described !! But unfortunately she is going to unleash her troll to abuse you , no doubts about it ! She is way beyond any counselling !! She is not being used but abusing her power !!
— Yaseen (@squatphysio) July 20, 2020
Finally someone had the spine to respond to @KanganaTeam in her own tune. Coming from Anurag, this is as genuine as it gets.
— Credible Sources (@AapLijiye) July 20, 2020
Kangana has no friends now, she is a stray. And the RW troll army that she is so proud of are all hypothetical. @taapsee @ReallySwara
Truly sir! I am fan of her , but its enough . I think she need to work on her craft and focus on it rather than people or industry .
— Aman👩🏻💻 (@truthishiddenn) July 20, 2020
इसका दिमाग काम करना बंद हो गया, फिल्म इन्डस्ट्री मे सारे बेवकूफ और गंदे लोग है, सिर्फ यही अच्छी और अकल्मंद है। सभी से लडती फिरती है।
— voice of India (@Saif36784390) July 21, 2020
कंगना टेलेन्टेड है कोई शक नही है लेकिन हर baar खुद को दुसरो से बेस्ट बताना गलत है.. वो काम कम हवाबाजी ज्यादा करती है ..
— Dev Deep Singh (@Devdeepsingh3) July 21, 2020