इस सीन पर तो कई मीम देखे होंगे, बनाए भी होंगे. क्या कबीर सिंह में कबीर की मेड का रोल करने वाली अभिनेत्री को जानते हो?
ये हैं अभिनेत्री वनिता खरात. कुछ दिनों पहले खरात ने एक कैलेंडर फ़ोटोशूट की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वनिता ने एक पतंग के साथ पोज़ किया है. बोल्ड और ब्यूटीफ़ूल वनिता की ये तस्वीर वायरल हो गई.
पोस्ट के कैपशन में वनिता ने लिखा, ‘मुझे मेरे टैलेंट, पैशन, आत्मविश्वास, मेरे शरीर पर गर्व है… क्योंकि ये मैं हूं’
Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार, वनिता ने कहा कि वो इस फ़ोटोशूट के ज़रिए हर कोई ख़ूबसूरत है और किसी को भी उसके साइज़ के आधार पर डिफ़ाइन नहीं करना चाहिए, आईडिया को प्रमोट करना चाहती थीं.
कोई ओवरवेट लड़की अपने लुक्स या कपड़ों को लेकर Conscious क्यों हो?
-वनिता खरात
वनिता ने ये भी बताया कि उन्हें मां, आंटी या मेड के ही रोल्स मिलते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये इंडस्ट्री की समस्या है. बॉडी पॉज़िटिविटी मूवमेंट और इंडस्ट्री की समस्याओं के बीच में कन्फ़्यूज़न नहीं होना चाहिए, वनिता ने इस बात पर ज़ोर दिया.
कबीर सिंह को मिली आलोचना पर वनिता ने अपने पक्ष रखते हुए कहा कि कबीर सिंह सिर्फ़ एक फ़िल्म थी और शाहिद कपूर ने सिर्फ़ एक किरदार निभाया था.