Iconic Bollywood Villains Educational Qualifications: बॉलीवुड फ़िल्मों में आज कल हीरो ही विलेन भी बन जाता है. हालांकि, एक दौर था, जब विलेन के क़िरदार करने वाले एक्टर्स अलग होते थे. उनका अपना जलवा था. लोग हीरो से ज़्यादा उनके डायलॉग्स सुनना पसंद करते थे. इनमें अमजद ख़ान से लेकर अमरीश पुरी जैसे दिग्गज एक्टर्स शामिल हैं.

मगर आपने कभी सोचा है कि फ़िल्मों में इतने ख़तरनाक विलेन क़िरदार करने वाले हमारे एक्टर्स असली ज़िंदगी में कितने पढ़े-लिखे थे?

चलिए फिर आज जानते हैं बॉलीवुड विलेन्स की एजुकेशन क्वालिफ़िकेशन-

1. अमरीश पुरी

telegraphindia

अमरीश पुरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब और शिमला में हुई थी. उन्होंने साल 1951 में DAV कॉलेज से FSc (फ़ैकलिटी ऑफ़ साइंंस) में अपनी डिग्री हासिल की थी.

2. अमजद ख़ान

filmfare

गब्बर के नाम से मशहूर अमजद ख़ान ने बांद्रा के सैंट एन्ड्रुज़ हाई स्कूल से उनकी स्कूल की पढ़ाई हुई और आरडी नेशनल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. स्कूल और कॉलेज में वे बतौर थियेटर आर्टिस्ट काम करते थे. फ़िल्मों में आने से पहले थियेटर स्टेज पर वे अपने अभिनय का जौहर दिखाते थे.

3. शक्ति कपूर

ptcpunjabi

मशहूर एक्टर-विलेन शक्ति कपूर ने किरोड़ीमल कॉलेज में स्पोर्ट कोटे से बी. कॉम के लिए एडमिशन लिया था. उन्होंने यहां से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था.

4. कुलभूषण खरबंदा

YouTube

‘शान’ के खलनायक ‘शाकाल’ को भला कौन भूल सकता है. इस आइकॉनिक किरदार को अपने अभिनय से ज़िंदा किया था बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कुलभूषण खरबंदा ने. इन्होंने भी किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.

5. गुलशन ग्रोवर

newstrack

गुलशन ग्रोवर ने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली से की है. उन्होंने स्कूलिंग दिल्ली के सरकारी स्कूल से पूरी की है. उसके बाद गुलशन ग्रोवर ने नई दिल्ली के ही श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

6. डैनी डेन्‍‍जोंगपा

amazon

डैनी की शुरूआती पढ़ाई सिक्किम से ही हुई. इसके बाद की पढ़ाई उन्‍होंने बिरला विद्या मंदिर और सेंट जोसेफ कॉलेज, दार्जिलिंग से की. डैनी ने फ़िल्‍म एंड टेलीविजन इंस्‍टीट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे से एक्टिंग के गुर सीखे.

7. प्रेम चोपड़ा

cinestaan

प्रेमम चोपड़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज शिमला से किया. पिता के ट्रांसफ़र के बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पंजाब यूनिवर्सिटी से किया था.

8. सदाशिव अमरापुरकर

medium

सदाशिव अमरापुरकर ने अपने स्कूल के दिनों से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था. वहीं, उन्होंने इतिहास से मास्टर्स की डिग्री पुणे यूनिवर्सिटी से हासिल की थी.

9. रंजीत

filmibeat

बॉलीवुड विलेन रंजीत को शुरुआत में एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उनका पढ़ाई और स्पोर्ट्स में फ़ोकस था. उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

10. प्राण

surfindia

प्राण शैक्षणिक रूप से प्रतिभाशाली थे, ख़ासकर मैथ्स में वो काफ़ी अच्छे थे. प्राण ने देहरादून, लाहौर, कपूरथला, मेरठ और उन्नाव (उत्तर प्रदेश) सहित अलग-अलग जगहों से पढ़ाई की है. क्योंकि, उनके पिता का ट्रांसफ़र होता ही रहता था. बाद में रामपुर (यूपी) के हामिद स्कूल से अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की थी.

ये भी पढ़ें: कोई 10वीं तो कोई है 11वीं पास, जानिए कितना पढ़ा-लिखा है सनी देओल समेत पूरा ‘देओल परिवार’