अब तक आप सब के कानों तक ये जानकारी तो पहुंच ही गई होगी की NCB(Narcotics Control Bureau) शाहरुख़ ख़ान(Shahrukh Khan) के बड़े बेटे, आर्यन ख़ान(Aryan Khan) को ड्रग्स के मामले में पकड़ ले गई है. आर्यन ख़ान जिस क्रूज़ पार्टी का हिस्सा थे वहां NCB के अधिकारीयों ने छापा मारा और भारी मात्रा में ड्रग्स और कैश बरामद किए गए हैं. इसके बाद से आर्यन ख़ान पर जांच चालू है.
ख़ैर, राष्ट्र से जुड़े इतने गंभीर मामले से जुड़ी ये सारी अपडेट तो आपको टीवी चैनेलों के प्राइम टाइम पर भी मिल ही जाएगी. लेकिन थोड़ा एंटरटेनमेंट हम भी दे सकते हैं. तो हमने ये सोचा कि अगर बॉलीवुड के अन्य सेलेब्रिटीज़ के घर छापा करेगी तो उसे वहां क्या मिलेगा? आइए देखते हैं.
1. अजय देवगन
अजय देवगन के घर तो बस एक ही नशा मिल सकता है वो है विमल का तो बोलो ज़ुबान केसरी…
2. कंगना रनौत
कंगना के पास तो पक्का ट्विटर की Fake ID’s मिलेंगी.
3. अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार को टाइम का बड़ा ध्यान रहता है तो चौंकने जैसा क्या होगा यदि अलार्म क्लॉक ही अलार्म क्लॉक मिलेंगी !
4. रणवीर सिंह
रणवीर सिंह के पास दीपिका के कपड़ों का स्टॉक होगा.
5. अनिल कपूर
अनिल कपूर की ढलती उम्र का बस यही राज़ है कि वो Anti Aging क्रीम के ग़ज़ब नशे करते होंगे.
6. करन जोहर
करण जोहर ऐसे तो कई चीज़ों का शौक़ रखते हैं लेकिन लगता है उनको सबसे ज़्यादा किसी चीज़ की लत लगी हुई है तो वो कॉफ़ी है
7. वरुण धवन
वरुण के पास से तो पक्का गोविंदा की पुरानी फ़िल्मों की CDs का खज़ाना मिलेगा.
8. नेहा कक्कड़
नेहा जी को रोने का बहुत शौक़ है तो मतलब Tissue Paper का नशा तो करना पड़ेगा न.