पहली बार देश में आयोजित हुए IIFA अवॉर्ड्स में बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी परफ़ॉर्मेंस से रंग बिखेर दिया. हांलाकि, बुधवार को मुंबई में हुई बारिश ने थोड़ी ख़लल ज़रूर डाली. पर इसके बावजूद सलमान खान, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसे सितारों ने वहां पहुंच कर रंग जमा दिया.
IIFA के 20वें संस्करण में रणबीर सिंह को ‘पद्मावत’ के लिये बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं आलिया भट्ट ने फ़िल्म ‘राज़ी’ में दमदार भूमिका के लिये बेस्ट अभिनेत्री का ख़िताब जीता.
अवॉर्ड जीतने के बाद आलिया भट्ट ने स्पीच देते हुए कहा कि आप सभी यहां 2 बजे से बैठे हैं और हमें सम्मानित होते देख रहे हैं. इसका मतलब यही है कि आप सभी सिनेमा से प्यार करते हैं. यही कारण है कि हम जो कर रहे हैं, उसे करना जारी रखते हैं. आगे आलिया ने ये भी कहा कि राज़ी के लिये IIFA अवॉर्ड जितना और प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ नामांकित होना अच्छा लगता है.
नेशनल अवॉर्ड विनर विकी कौशल को संजू में सहायक भूमिका (मेल) के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवॉर्ड दिया गया. इस बार IIFA के कुछ स्पेशल अवॉर्ड भी थे, जिसमें दीपिका पादुकोण को ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, रणबीर कपूर को फिल्म ‘बर्फी’, राजकुमार हीरानी की ‘3 इडियट्स’, और म्यूज़िक कंपोज़र प्रीतम को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए ये अवॉर्ड दिये गये. इसके साथ ही फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ को पिछले 20 सालों की सबसे अच्छी फ़िल्म का अवॉर्ड भी मिला.
IIFA अवॉर्ड 2019 के विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है:
1- बेस्ट फ़िल्म- राज़ी
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.