भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, अमिताभ बच्चन जिनकी एक्टिंग से लेकर आवाज़ तक भारत का हर व्यक्ति दीवाना है. हमारे देश में तो आप जानते ही हैं कि स्टार्स को भगवान की तरह पूजा जाता है. बिग बी सिनेमा प्रेमियों के लिए भगवान से कम नहीं है. जिसकी झलक आप हर रविवार को मुंबई में स्थित अमिताभ बच्चन के घर, जलसा के बाहर देख सकते हैं. बिग बी की एक झलक पाने के लिए हज़ारों लोग घंटों उनके घर के बाहर इंतज़ार करते हैं.  

जलसा, बिग बी को तोहफ़े के रूप में मशहूर भारतीय निर्देशक, रमेश सिप्पी ने दिया था. 1982 में आई फ़िल्म, सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन की बेहतरीन अदाकारी से ख़ुश होकर सिप्पी साहब ने इस भेंट की पेशकश की थी. तब से अमिताभ बच्चन का परिवार यहीं रह रहा है.  

बिग बी का ये घर, 10,125 वर्ग फ़ीट में फैला हुआ है. दो मंज़िला का ये ख़ूबसूरत आशियाना आज भारतीय सिनेमा के महानायक का घरोंदा है. आइए, देखते हैं इस घर की कुछ अनदेखी तस्वीरें:  

gqindia