बॉलीवुड में 1950 का दौर सबसे सुन्दर था. एक से बढ़कर एक कलाकार, फ़िल्में, डायरेक्शन, गाने. उस दौर का बॉलीवुड सही मायनों में क्लासिक रहा है. सच में सुनहरा दौर. आज भी रेडियो पर कोई पुराना गाना बजता है तो दिल ख़ुश और मन शांत हो जाता है. तो आइए इन तस्वीरों के साथ उस बिसरे समय का जश्न मनाते हैं.
1. फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार समारोह में संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन के साथ मीना कुमारी और अशोक कुमार
2. बॉलीवुड के तीन दिग्गज गुरु दत्त, देव आनंद और जॉनी वॉकर
3. सम्राट (1982) के दौरान निर्देशक मोहन सहगल के साथ धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जीतेंद्र
4. फ़िल्मकार मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, राज कपूर और दिलीप कुमार
5. राज कपूर और राज कुमार
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के गलियारों से लाए हैं ये 22 दुर्लभ तस्वीरें जिनमें गुज़रे दौर की यादों का खज़ाना है
6. शशि कपूर
7. रेल का डिब्बा (1953) की शूटिंग के दौरान निर्देशक पी एन अरोड़ा के साथ मधुबाला और शम्मी कपूर
8. दिलीप कुमार, सायरा बानू और आनंद बक्शी
9. रश्मि संग अनिल धवन की शादी में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा
10. राज कपूर के साथ कृष्णा राज कपूर
ADVERTISEMENT
11. अमिताभ बच्चन और महमूद
12. शबाना आज़मी और नसीरुद्दीन शाह
13. राजेंद्र कुमार और राज कपूर
14. सायरा बानो के साथ अशोक कुमार
ADVERTISEMENT
15. राजेश खन्ना और धर्मेंद्र
ये भी पढ़ें: इन 10 एक्ट्रेस की Vintage तस्वीरों के साथ, गुज़रे दौर के हिंदी सिनेमा को फिर से जी लिया जाए
आपके लिए टॉप स्टोरीज़