करिश्मा कपूर, बॉलीवुड का वो नाम जिसको हर घर में जाना जाता है. भले ही वो इन अब फ़िल्मों से दूर हैं मगर आप उन्हें अवॉर्ड शोज़, फ़ैशन रनवे और अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हुए देख सकते हैं.
2016 में हुए उनके डिवोर्स के बाद से करिश्मा दिल्ली से मुंबई परमानेंटली शिफ़्ट हो गईं. करिश्मा का घर बांद्रा में अपनी बहन करीना कपूर ख़ान के पास ही है. यहां वो अपनी बेटी समाइरा कपूर और बेटे किरण राज कपूर के साथ रहती हैं.
तो आइए जब इतनी बात हो ही गई है तो घर का टूर भी कर लेते हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़