70 के दशक में जब फ़िल्मी पर्दे पर एक लंबे, दुबले-पतले और भारी आवाज़ वाले शख़्स ने दस्तक दी, तो कई लोगों ने नकार दिया. फिर फ़िल्म ज़ंजीर से उन्होंने लोगों के सामने अपना लोहा मनवाया. उनके फ़ैंस बनने लगे और उनपर विश्वास करने लगे. वो कोई और नहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन थे. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में जैसे, याराना, नमक हलाल, लावारिस, कुली सहित कई सुपरहिट फ़िल्में दीं और बन गए सदी के महानायक.

बिग बी ने अपने किरदारों से तो लोगों का दिल जीता ही साथ ही उन्होंने अपने किरदार को जिस बख़ूबी से ख़ुद में उतारा वो भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ था. कुछ किरदार तो ऐसे हैं, जिनमें दर्शकों के लिए उनको पहचानना तक मुश्किल हो गया था. ऐसे ही कुछ लुक्स हम आपको बताएंगे.
1. अजूबा

इस फ़िल्म में बिग बी की मां का किरदार एक मछली ने निभाया था, जो दिल को काफ़ी छू गया था. साथ ही उनका ये सुपरहीरो वाला लुक बच्चों को बहुत पसंद आया.
2. शहंशाह

‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं नाम है शहंशाह’ इस डायलॉग की तरह इनका लुक भी काफ़ी चर्चा में रहा था. इतना ही नहीं आज भी कई मिमिक्री आर्टिस्ट इनके शहंशाह लुक को फ़ॉलो करते हैं.
3. ख़ुदा ग़वाह

इस फ़िल्म में बिग बी ने पहली बर पठान की भूमिका निभाई थी. ऊंची कद काठी के होने की वजह से वो इस लुक के साथ पूरी तरह से न्याय कर पाए थे.
4. लावारिस

‘मेरे आंगने में तुम्हारा क्या काम है’ इस गाने में जब अमिताभ बच्चन ने औरत का रूप लिया तो लोगों की हंसी नहीं रुकी. मगर इन्होंने इस गाने के साथ और अपने लुक के साथ पूरी तरह से इंसाफ़ किया था.
5. चीनी कम

तब्बू के साथ पहली बार नज़र आए अमिताभ बच्चन ने इस फ़िल्म में पहली बार ही चोटी भी रखी थी. इसमें वो एक शेफ़ बने थे, जो इससे पहले कभी नहीं बने. चीनी कम के बाद अमिताभ के इस चोटी लुक को कई बड़े स्टार ने कॉपी किया.
6. पा

पा मूवी का ये लुक अमिताभ बच्चन का अभी तक का सबसे बेहतरीन लुक था. इसमें दर्शक तो क्या बिग बी ख़ुद भी ख़ुद को नहीं पहान पाए होंगे.
7. 102 नॉट आउट

अपनी उम्र से ज़्यादा के व्यक्ति का रोल बहुत ही बख़ूबी से निभाया था. इसके लिए बिग बी का एक ऐसे बुज़ुर्ग व्यक्ति का मेकअप किया गया था jo 100 साल से ज़्यादा की उम्र का था.
8. पीकू

अमिताभ बच्चन का हिंदी और अंग्रेज़ी का उच्चारण कितना शुद्ध है ये हम सभी जानते हैं. मगर पीकू में इन्होंने बेहतरीन बंगाली बोलकर भी लोगों को ख़ूब चौंकाया. साथ ही इनका लुक भी दर्शकों को ख़ूब पसंद आया था.
9. गुलाबो सिताबो

17 अप्रैल को आई फ़िल्म गुलाबो सिताबो में अमताभ बच्चन ने एक मकान मालिक का किरदार निभाया था. इसमें वो लखनऊ की सड़कों पर साइकिल चला रहे थे और रिक्शे में घूम रहे थे. शायद ही कोई इन्हें पहचान पाया होगा.
10. याराना

फ़िल्म याराना के गाने ‘सारा ज़माना हसीनों का दीवाना’ में पहली बार किसी ने लाइटिंग सूट पहना था, और वो थे अमिताभ बच्चन. गाने के साथ-साथ उनका लाइटिंग सूट भी हिट रहा था.
आप ऐसे ही हमें नए किरदारों और बेहतरीन लुक्स से एंटरटेंन करते रहिए. Happy Birthday Big B!