India Amazing Office Campus : आप इस आर्टिकल को पढ़ते समय कहां बैठे हैं? क्या अपने ऑफ़िस के क्यूबिकल में अपने सहकर्मियों और उनके वर्क स्टेशन के बीच में? अगर ऐसा है, तो ये आर्टिकल आपको काफ़ी बुरा फ़ील करवाने वाला है. बहुत, बहुत ज़्यादा बुरा.
क्योंकि हम आपको भारत के 10 बेस्ट ऑफ़िस कैम्पस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको अपने ऑफ़िस से और नफ़रत हो जाएगी.
1- इंफ़ोसिस, मैसूर
ये तस्वीरें आपको शायद कंफ्यूज़ कर देंगी, आपको इंकार की स्थिति में डाल देंगी और आखिरकार आपका दिल तोड़ देंगी, क्योंकि कई लोग इस ऑफिस को वास्तव में आर्किटेक्चर मार्वल कहते हैं. ये कोई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 5-स्टार हॉलिडे रेसॉर्ट या कोई मल्टीप्लेक्स नहीं है. ये मैसूर में इनफ़ोसिस का कॉरपोरेट ऑफ़िस है.
2- साइबरटेक्चर एग, मुंबई
यहां के बिल्डर्स ने ‘शेल में रहने’ वाली कहावत को शायद सीरियसली ले लिया. जेम्स लॉ साइबरटेक्चर द्वारा डिज़ाइन किए गए इस ऑफ़िस में आपको कंट्रोल सिस्टम और विकासवादी इंजीनियरिंग की झलक मिलेगी. इस 33,000 स्क्वायर मीटर के ऑफिस में तीन अंडरग्राउंड लेवल्स भी हैं, जिनमें 400 पार्किंग की सुविधा है.
ये भी पढ़ें : आलिया भट्ट के 2 करोड़ वाले ऑफ़िस के कोने-कोने में झलकती है नवाबियत, इन 12 फ़ोटोज़ में देख लो
3- फिशरीज़ डिपार्टमेंट बिल्डिंग, हैदराबाद
दिखने में भले ही ये क्रेज़ी लगे, पर इस भारी-भरकम मछली जैसी दिखने वाली बिल्डिंग में काम करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता. ये एक 4 स्टोरी फ़िश बिल्डिंग है, जिसका कंस्ट्रक्शन साल 2012 में हैदराबाद के राजेंद्र नगर में नेशनल फिशरीज़ डेवलपमेंट के लिए बतौर ऑफिस फंक्शन करने के लिए किया गया था. इस ऑफ़िस की एंट्री पर विशाल चांदी का पंख देखना मत भूलिएगा.
4. टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, सिरुसेरी
70 एकड़ में फैली हुई, ये TCS की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सुविधा है. इसमें क़रीब 2500 कर्मचारी काम करते हैं. साथ ही इसके तितली शेप के कैम्पस में हर साइड में 6 बिल्डिंग हैं. इस ऑफ़िस में ग्रीनरी के साथ रिलैक्स करने के एरिया के अलावा जिम, आउटडोर रनिंग सर्किट, स्विमिंग पूल और एक छोटा गोल्फ़ और ड्राइविंग रेंज के लिए एरिया है.
5. आई-फ्लेक्स सॉल्यूशन, बेंगलुरु
आर्किटेक्चर में इनोवेशन का ये शानदार पीस अपने पंखुड़ी के आकार के अनोखे ब्लॉक और कम्पार्टमेंट के साथ, पूरे बागमाने आईटी पार्क में अलग दिखता है. 144,000 वर्ग फुट से अधिक के विशाल क्षेत्र में फैला, I-Flex सॉल्यूशन एक बार में 1,500 से अधिक कर्मचारियों को डेस्क प्रदान करता है. इस ख़ूबसूरत ऑफिस कॉम्प्लेक्स में कस्टमर केयर के लिए एक डेडिकेटेड ब्लॉक है और इसे ऊर्जा बचत प्रयासों में बहुत कुशल माना जाता है, जो इसे भारत में सबसे इको-फ्रेंडली ऑफ़िस कॉम्प्लेक्स में से एक बनाता है.
6- श्री सीमेंट, जयपुर
इस पिंक सिटी को रॉयल और पैतृक आर्किटेक्चर का घर कहा जाता है. हालांकि, इस आर्किटेक्चर में अल्ट्रा स्पिन जोड़ने के बाद श्री सीमेंट का LED से सजा हुआ ऑफ़िस निश्चित तौर से आकर्षित करने वाला है. ये कंपनी अमेज़िंग कंस्ट्रक्शन के लिए एक लीडिंग कच्चे माल की निर्माता है और ये बात उनका हाई-टेक ऑफ़िस कॉम्प्लेक्स अच्छे से दर्शाता है. संजय पुरी आर्किटेक्ट्स द्वारा डिज़ाइन इस ऑफ़िस कॉम्प्लेक्स को 72 स्क्रीन्स बिल्डिंग भी कहते हैं. ‘जाली‘ या जाली की पारंपरिक कला से सजी, श्री सीमेंट्स ऑफ़िस कॉम्प्लेक्स की ख़ूबसूरती रात में दोगुनी हो जाती है, जब इसकी चमचमाती एलईडी रोशनी जीवंत हो उठती है.
7- द साउथ एशियन ह्यूमन राइट्स डॉक्यूमेंटेशन सेंटर, नई दिल्ली
सबसे पहले देखकर आप इस संरचना को दिल्ली के किसी अन्य स्मारक के रूप में पास करेंगे, लेकिन द साउथ एशियन ह्यूमन राइट्स डॉक्यूमेंटेशन सेंटर पर एक अच्छी नज़र डालें और फिर आपको इसके ईंट से किए हुए वर्क की भव्यता का एहसास होगा. 50 वर्ग मीटर का प्लाट एक अनुकरणीय डिज़ाइन का दावा करता है जो स्थानिक रूप से कुशल और लागत प्रभावी है. पूरे कार्यालय परिसर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इसका 10 मीटर लंबा हिस्सा पूरे दिन सीधे सूर्य के संपर्क में रहता है. हालांकि, सबसे असाधारण विशेषता इसका ईंटों के घुमावदार वाला आर्किटेक्चर है, जिसे देखने आपको ज़रूर जाना चाहिए.
8- द ट्विस्टेड बाटा बिल्डिंग, गुरुग्राम
हमने मुड़ी हुई ईंटों की इमारत के बारे में बात की, अब हम बात करेंगे कुछ मुड़ी हुई कांच की इमारतों के बारे में जिसे आप गुड़गांव के सेक्टर 17 में बनी बाटा बिल्डिंग के रूप में देख सकते हैं. ये बेजोड़ वास्तुशिल्प चमत्कार मुड़े हुए कांच के फर्श से बना है, जो एक-दूसरे पर टिके हुए हैं.
9- इंजीनियरिंग डिज़ाइन एंड रिसर्च सेंटर, चेन्नई
कॉर्पोरेट दुनिया को पूरी तरह से कंक्रीट बनाया गया माना जाता है जिनका प्रकृति के साथ किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं होता. हालांकि, EDRC ने अपने अमेज़िंग कंस्ट्रक्शन से गेम के रूल्स बदल दिए हैं, साथ ही ग्रीन वातावरण की गोद में अपना ऑफिस बनाया है. इसी वजह से EDRC की बिल्डिंग भारत में टॉप अमेज़िंग ग्रीन कॉर्पोरेट कार्यालयों की सूची में पहले स्थान पर है.
10. एडोब हेडक्वार्टर्स, नोएडा
Adobe सॉफ्टवेयर विकसित करता है जो दुनिया को एक अद्भुत सुंदर जगह जैसा दिखाता है. यह स्वाभाविक ही है कि उनका कार्यालय परिसर भी अद्भुत है! नोएडा में एडोब मुख्यालय बिल्कुल भी निराश नहीं करता है. इसका कैंपस एडोब के ब्रांड रंगों के पूरक जीवंत रंगों और एक यूनिक डिज़ाइन के साथ बना हुआ है, जो इसे काम करने के लिए एक सुपर मज़ेदार जगह बनाता है. सुविधाजनक कामकाजी माहौल के साथ अत्याधुनिक प्रणाली प्रौद्योगिकी आसानी से इसे भारत के सबसे अच्छे कार्यालय परिसरों में से एक बनाती है.
तो भैया, नहीं-नहीं हम आपको इस्तीफ़ा देने के लिए प्रेरित नहीं कर रहे.