Indian Celebrities At Met Gala: मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनेफ़िट यानी ‘मेट गाला’ को फ़ैशन की सबसे बड़ी रात कहा जाता है. हर साल प्रदर्शनी का थीम सेट किया जाता है और गेस्ट्स को उसी हिसाब से कपड़े पहनने होते हैं. सेलेब्स की चाह होती है कि वे इतने हटकर और खूबसूरत नज़र आएं कि आने वाले कई सालों तक लोग उनके मेट गाला लुक (Met Gala Look 2023) को याद रखें. (Met Gala Alia Bhatt And Priyanka Chopra Looks)

इस फ़ैवन इवेंट में हिस्सा लेने दुनियाभर के सेलेब्स पहुंचते हैं. भारतीय हस्तियां भी पीछे नही हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट जैसे भारतीय सेलेब्स मेट गाला में अपने फ़ैशन का जलवा बिखेर चुके हैं. ऐसे में आइए नज़र डालते हैं अब तक कौन-कौन से भारतीय सेलेब्स कब-कब मेट गाला में शिरकत कर चुके हैं.

Indian Celebrities At Met Gala

1. सुधा रेड्डी

सुधा रेड्डी एक सामाज सेविका और बिजनेसवूमन हैं. वह अरबपति बिज़नेसमैन मेघा कृष्ण रेड्डी की पत्नी हैं. सुधा मेट गाला 2021 में नज़र आई थीं. रेड कार्पेट के लिए उन्होंने डिज़ाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक का आउटफ़िट पहना था. उस साल वो रेड कार्पेट पर नज़र आने वालीं इकलौती भारतीय हस्ती थीं.

2. दीपिका पादुकोण

दीपिका पहली बार साल 2017 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर नज़र आई थीं. अपने डेब्यू में दीपिका ने लग्ज़री ब्रैंड टॉमी हिल फ़िगर के साटिन गाउन को पहना था. फिर दोबारा अगले ही साल 2018 में वो दोबारा मेल गाला का हिस्सा रहीं. तब वो प्रबल गुरुंग के रेड गाउन में नज़र आईं. इवेंट में उनके लुक ने सबका ध्यान आकर्षित किया था. इसके बाद 2019 में भी उन्होंने शिरकत की. इस बार वो मेटैलिक पिंक गाउन में बार्बी लुक के साथ पहुंची थीं.

3. प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा अब तक चार बार मेट गाला में शिरकत कर चुकी हैं. पहली बार मेट गाला में 2017 में दिखाई दी थीं. उस वक़्त राल्फ़ लॉरेन के डिज़ाइन किए हुए थाई हाई स्लिट आउटफ़िट में पहुंची थीं. इस समारोह में उन्होंने निक जोनस के साथ हिस्सा लिया था. फिर 2018 में भी वो यहां राल्फ़ लॉरेन के आउटफिट में पहुंची. 2019 में मेट गाला के उनके लुक को खूब ट्रोल किया गया था. इस बार भी वो यहां निक के साथ आई थीं. 2023 में एक बार फिर वो मेट गाला में नज़र आई हैं. प्रियंका ने रेड कार्पेट पर फ़ेमस डिज़ाइनर वैलेंटिनो का थाई-हाई स्लिट ब्लैक गाउन पहना था. जिसे उन्होंने 11.6 कैरेट के डायमंड नेकलेस और मैचिंग हाई हिल्स के साथ पेयर किया.

4. ईशा अंबानी

ईशा सबसे पहले 2019 में मेट गाला में शामिल हुई थीं. इससे पहले उन्होंने 2017 में भी उन्होंने शिरकत की थी. उस साल उन्होंने अपना आउटफिट डियोर के लिए मारिया ग्रेजिया के डेब्यू कलेक्शन से चुना था. मुकेश अंबानी की बेटी मेट गाला में बिजनेसवुमन के तौर पर पहुंची थीं. वहीं, 2023 में भी वो शामिल रहीं. उन्होंने ब्लैक सैटिन गाउन पहना हुआ था, जिस पर सिल्वर क्रिस्टल और मोतियों का वर्क हुआ था. इस ख़ूबसूरत ड्रेस को नेपाली-अमेरिकन डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग ने डिज़ाइन किया है.

5. नताशा पूनावाला

नताशा पूनावाला एक बिज़नेसवूमन हैं. वो सीरम इंस्टिट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला की पत्नी हैं. पहली बार वो 2018 में मेट गाला में नज़र आई थीं. वहीं, 2019 में वो सिल्वर ब्लू गाउन में रेड कार्पेट पर दिखीं.

6. आलिया भट्ट

2023 मेट गाला में आलिया भट्ट ने भी डेब्यू किया है. आलिया इस मौके पर वाइट पर्ल गाउन में नज़र आईं. आलिया के इस गाउन को डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग ने डिज़ाइन किया है. इस गाउन को बनाने में 100,000 मोतियों का इस्तेमाल किया गया है. साथ में वो वाइट पर्ल ग्लव्स पहने और पर्ल बो को बालों में लगाए नज़र आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: Met Gala 2023: ‘मेड इन इंडिया’ ड्रेस पहन आलिया भट्ट ने लूटी महफ़िल, जानिए इस ड्रेस की ख़ासियत