बॉलीवुड सेलेब्स अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल के कारण अक़्सर चर्चा में छाए रहते हैं. महंगी गाड़ियां, घर, ड्रेस आदि इनके लिए आम बात है. मगर जब ये सेलेब्स आम आदमी की तरह ट्रेन, बस… यानी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफ़र करें तो बात हज़म नहीं होती. मगर ऐसा नहीं है, कई सेलिब्रिटी हम आम लोगों की तरह सफ़र करते दिखे हैं. बी-टाउन के कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्हें अगर आपने अपनी बग़ल वाली सीट या ऑटो रिक्शा में देख लिया तो हैरान ना होएं. क्योंकि, हाल ही में एक यात्री ने एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को मुंबई की लोकल ट्रेन में आराम से ट्रैवल करते देखा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है.  

(Bollywood Actor In Public Transport)आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ सेलेब्रिटीज़ के बारे में बताएंगे. जिन्होंने अपनी महंगी गाड़ी छोड़कर आम आदमी की तरह ट्रैवल किया वो भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में. जिसमें हम हर दिन धक्का-मुक्की खाकर यात्रा करते हैं-

ये भी पढ़ें: ये 25 मज़ेदार तस्वीरें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफ़र कर रहे लोगों की हैं, यात्रा काफ़ी मज़ेदार थी

1- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

हाल ही, में नवाज़ुद्दीन मुंबई की लोकल ट्रेन में ट्रैवल करते नज़र आये. हालांकि, उन्होंने मास्क और सनग्लास लगाया हुआ था ताकि लोग उन्हें पहचान ना पाएं. लेकिन, क्या है ना कुछ लोगों की नज़रे बाज़ की नज़र से भी तेज़ होती है! एक यात्री ने उन्हें पहचान लिया और फिर क्या था, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ. (Bollywood Actor In Public Transport)

2- टाइगर श्रॉफ़

bollywoodhungama

आप टाइगर हो ना? बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ मीडिया और लोगों की नज़र से जितना भी बचने की कोशिश कर लें, लेकिन उन्हें कोई न कोई अपने कैमरा में क़ैद कर ही लेता है. ऐसा ही कुछ मुंबई की लोकल ट्रेन में ट्रैवल कर रहे टाइगर श्रॉफ के साथ भी हुआ. टाइगर नीले रंग की हूड, सनग्लास और मास्क लगा कर ट्रैवल कर रहे थे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि, ट्रैफ़िक से बचने के लिए उन्होंने लोकल ट्रेन को चुना था. (Bollywood Actor In Public Transport)

3- प्रियंका चोपड़ा

indiatoday

देसी गर्ल को तो आप सब बख़ूबी जानते हैं! जो अब हमारे लिए विदेशी बन चुकी हैं. लेकिन, क्या आपने देसी गर्ल को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करते देखा क्या? अगर नहीं, तो ये तस्वीर देख लें आपको तसल्ली मिल जाएगी.(Bollywood Actor In Public Transport) 

4- अनिल कपूर

indianexpress

जो गाड़ी हमें 2 घंटे में पहुंचती उसी लोकल ट्रेन ने हमें 20 मिनट में पंहुचा दिया. अनिल कपूर गणपति विसर्जन के लिए देर नहीं होना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने लोकल ट्रेन को चुना था. (Bollywood Actor In Public Transport)

5- दिशा पाटनी

abplive

दिशा एक बार नहीं कई बार ऑटो-रिक्शा में ट्रैवल करती नज़र आ चुकी हैं. अब चाहे होटल से घर जाना हो या फ़िर फ़िल्म के सेट से, वो हमेशा रिक्शा में जाना पसंद करती हैं. जो इतने बड़े सेलिब्रिटी के लिए नॉर्मल नहीं है. लेकिन, दिशा उन एक्टर्स में से एक हैं जो ज़मीन से जुड़ी रहना चाहती हैं.(Bollywood Actor In Public Transport)

6- अमिताभ बच्चन

indianexpress

अमिताभ एक बार मुंबई लोकल ट्रेन में सौरभ निंबकर का समर्थन करते हुए नज़र आये थे. दरअसल, सौरभ लोकल ट्रेन में गाना गाता था. जितने पैसे वो गाना गा के कमाता था, उसे वो चैरिटी में दे दिया करता था. इसी अच्छे काम का अमिताभ जी हिस्सा बनना चाहते थे. बिग बी के मुताबिक, यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था.(Bollywood Actor In Public Transport) 

 7- सलमान खान

misskyra

सलमान अक़्सर ऑटो-रिक्शा में ट्रैवल करते मीडिया को नज़र आ ही जाते हैं. पिछले साल, 2021 में जब सलमान को सांप ने काटा था. तो उन्होंने अपनी कार के बजाय ऑटो रिक्शा में पनवेल (मुंबई) तक गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था.(Bollywood Actor In Public Transport)

8- रणबीर कपूर

laughingcolours

रणबीर और डायरेक्टर इम्तियाज़ अली के साथ ऑटो-रिक्शा में नज़र आये. मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि, वो दोनों एक मूवी के प्रीमियर में गए थे, जहां उन्होंने कार से ना आकर ऑटो-रिक्शा चुना.(Bollywood Actor In Public Transport)