Indian Filmmaker Who Won 35 National Film Awards: हालही में 69th नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स का समारोह हुआ. जिसमें इंडियन सिनेमा के मोस्ट-डिज़र्विंग आर्टिस्ट को अवॉर्ड्स मिले. हर साल आयोजित होने वाले इस समारोह में कलाकारों को नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड मिलते हैं. इस वर्ष संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को सबसे ज़्यादा अवॉर्ड्स मिले हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि ऐसे कौनसे फ़िल्ममेकर हैं, जिन्होंने सबसे ज़्यादा नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड जीते हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! 70-80 के दशक की नामी एक्ट्रेस, एक ग़लती की वजह से ख़त्म हो गया स्टारडम

आइए बताते हैं उस फ़िल्ममेकर का नाम जिसने जीते हैं 35 नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स-

इस साल आर. माधवन कि फ़िल्म ‘रॉकेटरी: द नंबी इफ़ेक्ट’ को डायरेक्टोरल अवॉर्ड, कृति सेनन को फ़िल्म ‘मिमी’, आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर, बेस्ट म्यूज़िक के लिए देवी श्री प्रसाद को अवॉर्ड मिला था. 2022 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को सबसे ज़्यादा अवॉर्ड्स मिले हैं. संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई इस शानदार फ़िल्म ने कमाल ही कर डाला था. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि एक डायरेक्टर को इतने नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स मिले हो.

हिंदी सिनेमा के फ़िल्ममेकर सत्यजीत राय को 35 नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स मिले चुके हैं. उन्हें फ़िल्म अगंतुक, जन अरण्य, सोनार केला, और पाथेर पांचाली जैसी कई फ़िल्म्स के लिए नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स मिला है. इतना ही नहीं इस बंगाली फ़िल्ममेकर को दुनिया का बेस्ट निर्देशक भी माना जाता था. उनकी बनाई गई फ़िल्म में शानदार कहानी, प्लॉट और ट्विस्ट हुआ करता था. जिसकी वजह से दर्शकों को उनकी फ़िल्म बहुत पसंद आती थी.

1984 में सत्यजीत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स, 1992 में भारत रत्न, 1987 में फ्रांस में नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन का प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी नवाज़ा जा चुका है. इसके अलावा भी सत्यजीत राय ने अपनी फ़िल्म्स के लिए नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड जीते थे. जिसे मिलाकर कुल 35 पुरस्कार उनके नाम है.

ये भी पढ़ें: सनी देओल नहीं बल्कि ये Actor था ‘दामिनी’ के वकील लिए पहली पसंद, इस वजह से किया था मना