Indian Films Banned in Pakistan: भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते बनते-बिगड़ते आये हैं. राजनीतिक रिश्ते हों या फिर कश्मीर का मसला ये दोनों एक दूसरे के ख़िलाफ़ रहे हैं. संसद अटैक से लेकर मुंबई हमले तक भारत में आज तक जितने भी बड़े आतंकी हमले हुए हैं उनके तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. इसीलिए भारत हमेशा से आतंकवाद फ़ैलाने के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराता आया है. ऐसा ही हम भारतीय फ़िल्मों में भी दिखाते आये हैं. बॉलीवुड फ़िल्मों में पाकिस्तान को हमेशा ही दुश्मन देश दिखाया गया है. इसी वजह से भारत की कई फ़िल्में पाकिस्तान में बैन हो चुकी हैं.
ये भी पढ़िए: अगस्त महीने में फ़ैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल धमाका, रिलीज़ होंगी ये 9 फ़िल्में और वेब सीरीज़
चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी भारतीय फ़िल्में शामिल हैं–
1- Gadar
इस लिस्ट में पहला नाम सनी देओल और अमीषा पटेल की फ़िल्म ‘गदर’ का आता है. पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानियों को गरियाने वाले तारा सिंह के तेवर देख पाकिस्तान सरकार ने इस फ़िल्म पर अपने देश में प्रतिबंध लगा दिया था.
2- Lakshya
ऋतिक रोशन और प्रीती ज़िंटा स्टारर ‘लक्ष्य’ वॉर पर बनी अब तक की बेस्ट फ़िल्म में से एक है. इस फ़िल्म की कहानी ‘कारगिल युद्ध’ पर आधारित थी. इस जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में फ़िल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.
3- Bhag Milkha Bhag
भारत के महानतम एथलीट में से एक मिल्खा सिंह की ज़िंदगी पर बनी इस फ़िल्म के एक सीन में पाकिस्तानी एथलीट को पाकिस्तान में हारते हुए दिखाया था. इसके अलावा ‘मुझसे नहीं होगा, मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगा’ डायलॉग की वजह से भी इस फ़िल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.
4- Raanjhanaa
धनुष और सोनम कपूर स्टारर इस रोमांटिक-ड्रामा फ़िल्म का पाकिस्तान में बैन होना थोड़ा हैरानी की बात है, लेकिन फ़िल्म में मुस्लिम लड़की बनी सोनम के किरदार को ग्लैमरस दिखाये जाने से इस फ़िल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.
5- Baby
अक्षय कुमार स्टारर इस फ़िल्म में की कहानी आतंकवाद और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफ़िज़ सईद के इर्द गिर्द घूमती है. इसी वजह से इस्लामाबाद और करांची सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म में मुस्लिमों को आतंकवादी दिखाने और उन्हें ग़लत तरीक़े से पेश करने के चलते बैन कर दिया था.
6- Phantom
सैफ़ अली ख़ान और कटरीना कैफ़ स्टारर इस फ़िल्म में मुंबई अटैक के मास्टरमाईंड हाफ़िज़ सईद की कहानी दिखाई गई थी. इसमें हीरो को पाकिस्तान में घुसकर आतंकी को मार गिराते हुए दिखाया गया था. देश विरोधी फ़िल्म बताकर पाकिस्तान ने इस फ़िल्म को बैन कर दिया था.
7- Padman
अक्षय कुमार और राधिका आप्टे स्टारर इस फ़िल्म में माहवारी और सैनिटरी पैड को लेकर सोशल मेसेज दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इस बेहतरीन फ़िल्म पर अपने देश में बैन लगा दिया था.
8- Neerja
सोनम कपूर के करियर की बेस्ट फ़िल्म ‘नीरजा’ की कहानी वास्तविक घटना पर आधारित है. 5 सितंबर 1986 को लीबिया समर्थित अबू निदाल संगठन द्वारा पाकिस्तान के कराची में Pan Am Flight 73 के अपहरण का प्रयास किया गया था. इसीलिए फ़िल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.
9- Raazi
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की इस स्पाई थ्रिलर फ़िल्म में भारतीय RAW एजेंट की सच्ची कहानी दिखाई गई थी, जो देश की ख़ातिर अपने पिता के कहने पर एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफ़िसर से शादी कर लेती है और फिर देश के गद्दारों को सबक सिखाती है. ये फ़िल्म भी पाकिस्तान में बैन थी.
10- Mulk
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित ‘मुल्क’ एक बेहतरीन फ़िल्म है. ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की इस फ़िल्म में मुस्लिमों को आतंकवादी दिखाये जाने पर इसका भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में विरोध हुआ था. लेकिन पाकिस्तान ने इस फ़िल्म पर बैन लगा दिया था.
11- Haider
शाहिद कपूर और तब्बू स्टारर इस फ़िल्म कश्मीर में आतंकवाद को दिखाया गया था. इस फ़िल्म में कश्मीरियों के भारत प्रेम को दिखाए जाने से घबराये पाकिस्तान सरकार ने फ़िल्म को अपने देश में बैन कर दिया था.
ये भी पढ़िए: पेश हैं बॉलीवुड के 6 सबसे अमीर विलेन, जिनकी संपत्ति हीरो से भी ज़्यादा है