भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी बनाना हर भारतीय का सपना होता है. सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है. देश में हर साल लाखों युवा IAS और IPS अधिकारी बनने का सपना लेकर सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा में बैठते है. इस कठिन परीक्षा को पास करने के लिए युवा सालों साल कड़ी नेहनत करते हैं, लेकिन परीक्षा में बैठे लाखों युवाओं में से किसी-किसी के सपने ही साकार हो पाते हैं. ये परीक्षा जितनी मुश्किल होती है एक IAS और IPS ऑफ़िसर्स की नौकरी भी उतनी ही चुनौतीपूर्ण होती है.

ये भी पढ़िए: जानते हो एक IAS अधिकारी की सैलरी कितनी होती है और उसे कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है?

indiatimes

भारत में अक्सर किसी व्यक्ति की सफलता का पैमाना स्कूल-कॉलेज में उसके द्वारा हासिल किये गए नंबरों को माना जाता है. लेकिन असल में नंबरों को किसी की प्रतिभा से जोड़ा नहीं जा सकता है. आज दुनियाभर में ऐसे कई सफल लोग हैं जो शुरुआत में पढ़ाई में बेहद कमज़ोर थे. 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने में इनके पसीने छूट गए थे. लेकिन कड़ी मेहनत और लगन से इन्होने ऐसी रफ़्तार पकड़ी कि फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आज हम आपको भारत के 5 ऐसे ही IAS और IPS अधिकारियों से मिलाने जा रहे हैं, जो आज देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं

1- मनोज कुमार शर्मा

मनोज कुमार शर्मा (Manoj Kumar Sharma) साल 2005 बैच के महाराष्‍ट्र कैडर के IPS अधिकारी हैं. वो वर्तमान में CISF में DIG हैं. मध्‍य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले मनोज 9वीं, 10वीं और 11वीं में थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. जबकि 12वीं में फ़ेल हो गए थे क्‍योंकि नकल नहीं कर पाए थे. इसके बाद उन्‍होंने टेम्‍पो चलाने से लेकर कुत्‍ता टहलाने जैसे काम भी किये. फिर उनकी ज़िंदगी में एक लड़की आई जिसके प्‍यार में उन्‍होंने पढ़ना शुरू किया और 12वीं पास कर आगे की पढ़ाई की. आख़िरकार मनोज UPSC के चौथे अटेम्‍प्‍ट में IPS बन गये. हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ’12th Fail’ उनकी ज़िंदगी पर आधारित है.

2- अंजू शर्मा

अंजू शर्मा (Anju Sharma) गुजरात कैडर की सन 1991 बैच की IAS अधिकारी हैं. वो वर्तमान में गुजरात सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में प्रमुख सचिव पद पर कार्यरत हैं. अंजू स्‍कूल के दिनों में कई बार फ़ेल हुईं. 12वीं कक्षा में भी फ़ेल हो गई थीं. बावजूद इसके उन्‍होंने हार नहीं मानी. पहले BSc की और इसके बाद MBA किया. अंजू शर्मा केवल 22 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास करके IAS अधिकारी बनी थीं.

timesnownews

3- अवनीश शरण

अवनीश शरण (Awanish Sharan) देश के मशहूर IAS ऑफ़िसर के तौर पर जाने जाते हैं. बिहार के समस्‍तीपुर से ताल्‍लुक रखने वाले अवनीश साल 2017 में उस वक़्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपनी पत्नी की डिलीवरी एक सरकारी अस्पताल में कराई थी. इसके बाद अपनी बच्ची का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराया था. अवनीश शरण 10वीं में थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी मार्कशीट शेयर भी की थी. बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बाद में UPSC की परीक्षा पास करके IAS अधिकारी बने.

banglanewslive

4- तुषार सुमेरा

तुषार सुमेरा (Tushar Sumera) वर्तमान में गुजरात के भरूच में कलेक्‍टर और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं. तुषार ने किसी तरह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा बड़ी मुश्किल से पास कर पाए थे. हाईस्‍कूल की परीक्षा में अंग्रेज़ी में 33, गणित में 36 और विज्ञान में 38 अंक आए थे और थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की थी. स्कूल टाइम में तुषार के बारे में गांव में कहा जाता था कि वो कुछ नहीं कर पाएंगे, लेकिन ग्रेजुएशन के बाद बीएड करके टीचर बने. तुषार सुमेरा इसके बाद साल 2012 में UPSC की परीक्षा पास करके IAS अधिकारी बने.

businesstoday

5- आकाश कुल्हारी

आकाश कुल्हारी (Akash Kulhari) वर्तमान में लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हैं. राजस्‍थान के बीकानेर के रहने वाले आकाश कम नंबरों के कारण स्कूल से निकाल दिया गया था. 10वीं की परीक्षा में उनके केवल 57 फ़ीसदी अंक आए थे, लेकिन 12वीं में कड़ी मेहनत करके 85 फीसदी अंक हासिल किये. इसके बाद आकाश ने बीकानेर के दुग्‍गल कॉलेज से BCom और जेएनयू से MCom किया. आकाश कुल्हारी साल 2006 में अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर IPS अधिकारी बने थे.

facebook

ये भी पढ़िए: जानिए IAS, IPS, IRS ऑफ़िसर्स में से सबसे ज़्यादा सैलरी किसकी होती है, मिलते हैं कौन-कौन से भत्ते?