Indian Shows That Are In Banned In Pakistan: भारत में बहुत से पॉपुलर टीवी शो हैं जिनकी फ़ैन फ़ॉलोविंग लाखों में है. ऐसे शोज़ जिनका हरेक भारतीय बेसब्री से इंतज़ार करता है. भारत देश के बाहर भी लोग इन शो को काफ़ी पसंद करते हैं. लेकिन हर देश में अलग तरह की जनता होती है. उनके रहन-सहन का तरीक़ा अलग होता है और नियम भी अलग होते हैं. अगर हम अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें, तो उनको हमारे कुछ टीवी शो पसंद नहीं हैं. इसलिए तो वहां पर बैन कर रखा है. चलिए नज़र डालते हैं वो कौन-कौनसे भारतीय शो हैं, जिन्हें पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ये हैं पाकिस्तान की 9 ऐसी फ़ेमस चीज़ें, जिनकी भारतीय जनता है दिल से दीवानी

चलिए नज़र डालते हैं वो कौन-कौनसे भारतीय शोज़ हैं (Indian Shows That Are In Banned In Pakistan)-

1- बिग बॉस

भारत में पसंद किये जाना वाला रियलिटी शो पाकिस्तान में बैन है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच अभद्र भाषा का प्रयोग होता है. इसीलिए पाकिस्तान सरकार ने इस शो को बैन कर दिया है.

2- नागिन

बिग बॉस के बाद, भारत में नागिन शो की पॉपुलैरिटी करोड़ों में है. भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों में इस शो को ख़ूब पसंद किया जाता है. लेकिन इसके सीज़न 1 के बाद पाकिस्तान सरकार ने दूसरे सीज़न के रिलीज़ होने के 2 दिन पहले बैन कर दिया था.

3- भाभी जी घर पर हैं

भाभी जी घर पर हैं एक कॉमेडी शो है. जो भारत में सबसे पहले 2015 में प्रीमियर हुआ था. इस शो अहम करैक्टर अंगूरी भाभी और अनीता भाभी निभा रही हैं. भारत के हिसाब से इस शो का कॉन्सेप्ट बिल्कुल ठीक है. लेकिन पाकिस्तान में इसका ग़लत संदेश जा रहा था. इसीलिए इस शो पर पाकिस्तान में पाबंदी लगा दी गई है.

4- ये हैं मोहब्बतें

ये हैं मोहब्बतें भारत का सबसे लंबा चलने वाले शोज़ में से एक हैं. जिसकी पॉपुलैरिटी इंडिया में काफ़ी अच्छी है. लेकिन पाकिस्तान में इस शो को बैन कर दिया गया है. क्योंकि इस शो में आत्मीयता है. जिसके लिए पाकिस्तान में अनुमति नहीं है.

5- क़ुबूल है

“क़ुबूल है” एक बहुत ही हिट शो था. जिसकी कहानी एक भारतीय मुस्लिम परिवार पर थी. लेकिन पाकिस्तान में इस शो को भी बैन कर दिया. जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

6- मे आई कम इन मैडम

“मे आई कम इन मैडम” भी भारत में काफ़ी पॉपुलर शो था. लेकिन शो “भाभी जी घर पर हैं” की तरह इस शो को बैन कर दिया गया. जिसका कारण सिर्फ़ शो का कंटेंट था.

7- थपकी प्यार की

ये कहानी एक लड़की की है. जो अपने सपने पूरे करने के लिए शहर से बाहर जाती है. लेकिन पाकिस्तान में इस शो को भी बैन कर दिया गया है. जिसके पीछे का कारण उसका कंटेंट है.