इंडिया में सैकड़ों फ़िल्में हर साल बनती हैं. उनमें से चंद ही बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित होती है. ज़्यादातर फ़्लॉप ही रहती है. हालांकि, कुछ फ़िल्में इस कदर बॉक्स ऑफ़िस पर लुढ़कती हैं कि उनका फ़ेलियर ऐतिहासिक हो जाता है. मसलन, जिस फ़िल्म की आज हम बात कर रहे हैं, वो इंडिया की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफ़िस फ़्लॉप साबित हुई थी.

jagran

इंडिया की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफ़िस फ़्लॉप फ़िल्म

ये फ़िल्म थी अजय बहल की क्राइम थ्रिलर ‘द लेडी किलर’. फ़िल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थे. इस मूवी को बनने में पूरा एक साल लगा था.

रिपोर्ट के अनुसार, शूटिंग शेड्यूल बिगड़ने के कारण फ़िल्म का बजट काफ़ी बढ़ गया था. क़रीब 45 करोड़ रुपये के बजट में ये फ़िल्म तैयार हुई.

indiatimes

आख़िर में ‘द लेडी किलर’ देश भर के महज़ दर्जन भर सिनेमा हॉल्स में ही रिलीज़ हो पाई. पहले दिन 293 टिकटें बिकीं और 38,000 रुपये की कमाई हुई. इसकी लाइफ़टाइम कमाई भी एक लाख रुपये से कम रही, जोकि काफ़ी ख़राब परफ़ॉर्मेंस थी.

अधूरी फ़िल्म को थियेटर में किया रिलीज़

‘द लेडी किलर’ जब सिनेमा हॉल्स में रिलीज़ हुई तो पूरी तरह तैयार भी नहीं थी. ये सिनेमाघरों में अधूरी रिलीज़ होने वाली कुछ भारतीय फ़िल्मों में से एक बन गई. स्टार्स और डायरेक्टर ने फिल्म का प्रमोशन भी नहीं किया.

इस अजीबो-ग़रीब रिलीज़ स्ट्रैटजी का कारण फिल्म के निर्माताओं का एक कॉन्ट्रैक्ट था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म की OTT रिलीज़ दिसंबर के आख़िर में तय थी. इसका मतलब ये था कि फ़िल्म को नवंबर की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ करना ही तय था. यही वजह है कि उन्होंने अधूरी फ़िल्म को कुछ सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फ़ैसला किया, जिससे फ़िल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

imgur

फि़ल्म का कुल बॉक्स ऑफ़िस रेवेन्यू बजट कॉस्ट का 0.1% तक भी नहीं पहुंच सका. इस हिसाब से फ़िल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफ़िस फ़्लॉप का खिताब मिला है.

हालांकि, ये प्रोड्यूसर्स की ही च्वॉइस का नतीजा था, क्योंकि, उन्हें कंटेंट से फ़र्क नहीं पड़ता. आख़िर में कमाई उन्हें बॉक्स ऑफ़िस के अलावा, दूसरे प्लेटफ़ॉर्म से हो गयी.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? नहीं की शादी…प्यार में मिला 3 बार धोखा, बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस में होती है गिनती