इंडोनेशिया का वो ग्रुप याद है, जिसने शाहरुख ख़ान की कुछ कुछ होता है फ़िल्म का गाना तुम पास आए को री-क्रिएट किया था? इसे लोगों ने काफ़ी पसंद भी किया था.
उस ग्रुप ने शाहरुख की ही एक दूसरी फ़िल्म के गाने को री-क्रिएट किया है. इस बार उन्होंने मोहब्बतें फ़िल्म के ‘हमको हम हीं से चुरा लो ‘ को चुना है.
मोहब्बतें 2000 में रिलीज़ हुई थी. इसे आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म में शाहरुख ख़ान और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे.
इंडोनेशियन ग्रुप ने इस गाने के एक-एक सीन को उसी तरह फ़िल्माने की कोशिश की है, जैसा ओर्जिनल है.
इनके पास थोड़ी ट्रेनिंग और पैसे होते तो ये भी शायद अपने गाने में ओर्जिनल वाला फ़ील ले आते.
Fathan Dasopang नाम के YouTube चैनल से इस वीडियो को अपलोड किया गया है. इस चैनल पर अबतक कुल चार वीडियो अपलोड हैं, उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि बंदा SRK फ़ैन है. चारों वीडियो शाहरुख के ऊपर ही है. दो गाने हैं, जिनके बारे में हम आपको बता चुके हैं और दो फ़िल्मों के सीन पर लिपसिंक के साथ एक्टिंग की गई है.