सोशल मीडिया पर इतने सारे कंटेंट क्रिएटर्स हैं आजकल और सबका अपना एक अलग अंदाज़ है. अब आप सृष्टि दीक्षित को ही ले लीजिए. सृष्टि एक लम्बे वक़्त से इंटरनेट पर लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. उनकी कॉमेडी टाइमिंग आपको वाक़ई हंसने पर मजबूर कर देती है.  

अभी पिछले कई महीनों से कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन लगा हुआ था. इसी बीच सृष्टि, इंस्टाग्राम पर ‘पिंटू’ नाम का एक किरदार लेकर आई. दरअसल, पिंटू आपको अपने बचपन की याद दिलाएगा. घर-घर खेलने से लेकर स्कूल में आधे मार्क्स के लिए टीचर से बोलना. पिंटू पूरी तरह से रेलेटबल है.  

यदि आप से ये वीडियोज़ मिस हो गए हैं तो यहां देख लीजिए. पिंटू की शरारतों का हिस्सा बनिए और बचपन को याद कीजिए.  

1. सच में ‘नहीं पता’ मम्मी

2.  कितना प्यारा बच्चा है

3. इतना कठिन सवाल !

4. पिंटू अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आएगा

5. कहीं मम्मी सच में छोड़ कर चली गईं तो

6. बेचारा पिंटू

7. ये तो अन्याय है पिंटू के साथ

View this post on Instagram

Pintu ko chai tak naseeb nahi

A post shared by Srishti Dixit (@srishtipatch) on

8. सारे राज़ खोल दिए

9. ये 1/2 मार्क्स के लिए मार खाएगा

10. अब टॉफ़ी देने के लिए तो जाना पड़ेगा न मैम