तीन दशकों तक हमें एंटरटेन कर रहे अजय देवगन ने बहुत सी हिट फ़िल्में दी हैं. एक्शन, कॉमेडी, रोमांस अजय देवगन हर रोल में ख़ुद को बखूबी ढाल लेते हैं. ज़ाहिर सी बात है, जब अजय लम्बे वक़्त तक इंडस्ट्री के सफ़ल अभिनेता रह चुके हैं तो उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं होगी और न ही महंगी चीज़ों की.

आइए, देखते हैं किन-किन महंगी चीज़ों के मालिक हैं अजय देवगन. 

1. Maserati Quattroporte 

cardekho

अजय देवगन बॉलीवुड के पहले अभिनेता थे जिनके पास Maserati Quattroporte थी. उन्होंने यह 2008 में खरीदी थी. इसकी क़ीमत 1.5 करोड़ से ज़्यादा है.  

2. Rolls Royce Cullinan 

pinterest

साल 2019 में अजय देवगन ने 6.5 करोड़ में Rolls Royce Cullinan ख़रीदी थी.  

3. प्राइवेट जेट  

आपको बता दें, अजय देवगन बॉलीवुड में पहले ऐसे अभिनेता थे जिनके पास एक प्राइवेट जेट था. इसकी क़ीमत लगभग 84 करोड़ की है.

4. वैनिटी वैन  

अजय देवगन के पास एक आलीशान वैनिटी वैन है जो मानों बिलकुल पहियों पर घर हो. इस वैनिटी वन में बहुत तरह के फ़ीचर्स हैं. इसमें एक जिम भी है.   

5. लंदन में आलीशान घर  

instagram

अजय देवगन और काजोल जुहू में शिवशक्ति बंगला में रहते हैं. इसके अलावा उनका लंदन में भी एक घर है, जिसकी क़ीमत 54 करोड़ है.