आजकल हम सब OTT प्लेटफ़ॉर्मस पर दिन-रात फ़िल्में और सीरीज़ देखने के लिए घुसे रहते हैं. OTT ने न सिर्फ इंडियन एंटरटेनमेंट का दायरा बढ़ाया है बल्कि बहुत से बेहतरीन एक्टरों को भी अपनी कला दिखाने का मौका दिया है. OTT से निकली ऐसी ही एक प्यारी सी एक्ट्रेस हैं, मिथिला पालकर.  

ऐसे तो मिथिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में एक मराठी फ़िल्म से की थी. वहीं 2015 में फ़िल्म, कट्टी-बट्टी से उन्होंने बॉलीवुड में क़दम रखा. मगर मिथिला को पहचान वेब सीरीज़ में काम करने के बाद मिली है. 2016 में मिथिला ने ‘गर्ल इन द सिटी’ और ‘लिटिल थिंग्स’ सीरीज़ में काम करके लोगों को ज़बरदस्त इम्प्रेस कर दिया.     

मिथिला एक पारंपरिक मराठी परिवार में पली-बड़ी हैं. वह अपनी नानी के घर में दादर में रहती हैं. यह इमारत 75 साल पुरानी है. आइए आपको उनके घर की कुछ झलक दिखाते हैं.  

View this post on Instagram

नावाकिफ 🍂

A post shared by Mithila Palkar (@mipalkarofficial) on

View this post on Instagram

Dreaming of a hearty post workout meal #chickenlollipop

A post shared by Mithila Palkar (@mipalkarofficial) on