Rani Mukerji House:  बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का सिर्फ़ नाम ही काफ़ी है. इन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई है. रानी ने एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. हालांकि, मां बनने के बाद रानी मुखर्जी ने फ़िल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन दुर्गा पूजा और कई पब्लिक अपीयरेंस के ज़रिए वो अपने फ़ैंस को इंटरटेन करती रहती थीं. पिछले साल रानी ‘बंटी और बबली 2’ फ़िल्म में नज़र आई थीं. ख़ैर ये तो हुई फ़िल्मों की बात अब बात करते हैं रानी मुखर्जी के घर की. हाल ही में, रानी ने मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में एक ख़ूबसूरत और आलीशान 3BHK लग्ज़री फ़्लैट ख़रीदा है. इसकी क़ीमत 7 करोड़ रुपये हैं.

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के इस घर की ख़ूबसूरती देखकर आप अमिताभ, शाहरुख़ और सलमान का घर भूल जाएंगे. घर के इंटीरियर को बहुत ही सिंपल और आरामदायक रखा गया है. घर में दो पार्किंग, पूल एरिया, गेमिंग एरिया के साथ-साथ मिनी थियेटर भी है. तो चलिए फटाफट तस्वीरों के ज़रिए रानी मुखर्जी के इस आलीशान घर (Rani Mukerji House) की सैर करके आते हैं.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब एक सीन के लिए कमल हासन ने बार-बार रानी मुखर्जी का मुंह धुलवाया

Rani Mukerji House

1. घर के ड्रॉइंग रूम का इंटीरियर बेहद ख़ूबसूरत है और इसमें पड़े काउच बहुत ही आरामदायक हैं.

bollyy

2. आउटडोर फ़िटनेस स्टेशन के साथ-साथ बच्चों के खेलने के लिए गेमिंग एरिया भी है. 

amarujala

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव के आलीशान घर की ये 19 फ़ोटोज़ देख कर सपनों वाले घर की याद आ जाएगी

3. इस घर में एक बड़ी सी लाइब्रेरी भी है जहां उनकी किताबों का कलेक्शन है.

cdn

4. घर में लग्ज़री सुविधाओं से लैस एक मिनी थियेटर है जहां रानी अपनी फ़िल्मों के साथ-साथ अपने एक्टर दोस्तों की भी फ़िल्मों का आनंद लेंगी.

mumbaipropertyexchange

5. रानी मुखर्जी के इस आलीशान घर में एक आलीशान और बड़ा टेरेस भी है, जहां पर कोई भी बड़ी पार्टी आराम से हो सकती है.

bollywoodshaadis

6. टेरेस का इंटीरियर और यहां पर रखा फ़र्नीचर इस टेरेस की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. 

desimartini

7. ये इस घर का स्वीमिंग पूल एरिया है, जिसकी ख़ूबसूरती को इके चारों तरफ़ लगे पेड़ चार गुना बढ़ा रहे हैं.

wp

8. ये तस्वीर भी स्वीमिंग पूल एरिया की है, जहां से रानी के घर का पूरा फ़्रंट व्यू आसान से देखा जा सकता है.

cineoshin

आपको बता दें, रानी मुखर्जी का आलीशान घर 22वें फ़्लोर पर है और क़रीब 3 हज़ार 545 स्क्वायर फ़ीट में बना हुआ है. इस सोसाइटी में दो पार्किंग एरिया भी हैं. रानी जिस सोसाइटी में रहती हैं उस जगह पर टाइगर श्रॉफ़, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और दिशा पटानी जैसे सेलिब्रिटी भी रहते हैं. इतना ही नहीं, फ़िल्मों के अलावा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के होटल और रेस्टोरेंट भी हैं, जिससे भी बहुत ज़्यादा कमाई होती है.