शाहरुख़ ख़ान और उनका घर ‘मन्नत’ अकसर ही लोगों के लिये चर्चा का विषय होता है. मुंबई का दौरा करने वाला शाहरुख़ का हर फ़ैन यही सोचता है, काश एक बार उनका घर अंदर से देखने को मिल जाये. क्योंकि रोमांस के बादशाह किंग ख़ान का घर भी उनके जैसा ही ख़ास और बेहतर होगा. वैसे सोचने के लिये कुछ भी सोचा जा सकता है. क्यों सही कहा न!
चलिये जब तक आप अपने दिमाग़ के घोड़े दौड़ायें, हम आपको मन्नत दिखाते हैं. इस बार बाहर से नहीं बाबा, बल्कि अंदर का नज़ारा देखने को मिलेगा.
1. गौरी ख़ान ने Vogue के लिये मन्नत का फ़ोटोशूट कराया है.
2. गौरी का कहना है कि वो दुनिया की किसी भी चीज़ के लिये अपना घर नहीं बदल सकतीं.
3. यही वो जगह है, जहां किंग ख़ान अकसर सेल्फ़ी लेते नज़र आते हैं.
4. शाहरुख़ के घर में 42 सीटर होम थिएटर भी है, जहां कई स्टार्स की तस्वीरें भी लगी हैं.
5. बेहद ख़ूबसूरत.
मन्नत का इंटीरियर गौरी ख़ान ने किया है. घर को देख कर यही कहा जा सकता है कि अगर किंग ख़ान बड़े पर्दे के बादशाह हैं, तो गौर ख़ान घर की. मन्नत को देख कर किसी की भी नज़रें उसी पर टिक जायें.
घर के बारे में अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में दे सकते हैं.