बिहार के छोटे से गांव गोपालगंज से आए पंकज त्रिपाठी ने जब एक्टर बनने के बारे में सोचा, तो अपने गांव से बोरिया-बिस्तर उठाकर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा चले आए. मगर राहें इतनी आसान नहीं होंगी ये वो जानते थे. कई मुश्किलें पार करने के बाद उन्हें आख़िरकार अपनी मंज़िल मिली, अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के रूप में. इस फ़िल्म में उनके किरदार सुल्तान को लोगों ने बहुत पसंद किया और पंकज को एक अभिनेता के तौर पर पहचान मिल गई.
इसके बाद आई मांझी- द माउंटेन मैन, नील बंटा सन्नाटा, मसान और न्यूटन जैसी फ़िल्मों ने इनके करियर को एक नई ऊंचाई दी. पंकज त्रिपाठी ने कई वेब सीरीज़ में भी अभिनय किया, जिसमें पाउडर, गुड़गांव और मिर्ज़ापुर शामिल हैं. मगर उनकी वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
छोटे से गांव से मुंबई जैसी बड़ी जगह आने के बाद अब हॉलीवुड तक पहुंच चुके पंकज त्रिपाठी ने ज़िंदगी से जो सीखा, उन्हें आज हम उनकी ही कुछ लाइंस के ज़रिए आप तक पहुंचा रहे हैं.
इनके अलावा पंकज त्रिपाठी का मानना है कि जो करना है ईमानदारी से करो और बस लगे रहो अपने काम के प्रति.
Designed By: Shubham Gupta