Instances When Actor Amitabh Bachchan Got Injured: बॉलीवुड के इस ‘सदी के महानायक’ यानी अमिताभ बच्चन को ‘Project K’ के दौरान गंभीर चोट लगने की खबर सामने आई है. दरअसल, एक्शन सीन शूट करते वक़्त ये हादसा हुआ. जिसके बाद उन्हें तुरंत हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उन्हें शूट के वक़्त गंभीर चोट लगी है. उनको शूटिंग के दौरान कई बार गंभीर चोटें लगी हैं. चलिए हम एक नज़र उन घटनाओं पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें- क़िस्सा: वो कौन सी ग़लती थी, जिस पर डायरेक्टर ज़ोया अख़्तर से अमिताभ बच्चन की लगाई थी क्लास

चलिए जानतें हैं कितनी बार Amitabh Bachchan को गंभीर चोट लग चुकी है-

1- 1982 में अमिताभ बच्चन का फ़िल्म ‘कुली’ का हादसा

pagalparot

1983 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘कुली’ अपनी ज़बरदस्त कहानी के लिए ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के दर्दनाक हादसे की वजह से भी याद किया जाता है. जहां लाखों लोग उनकी सलामती के लिए दुआएं कर रहे थे. दरअसल, मनमोहन देसाई और प्रयाग राज द्वारा इस फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी, और एक एक्शन सीन शूट करते वक़्त पुनीत इस्सर ने अमिताभ के पेट पर मुक्का मारा.

Youtube

लेकिन उस मुक्के की वजह से बिग बी की आंत पर चोट लगी और उन्हें तुरंत बेंगलुरु के हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. जहां के ICU में वो ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहे थे और सारा देश उनकी सलामती की दुआएं कर रहा था. वही दौर था जब एक्टर पुनीत इस्सर लोगों की नज़रों में ‘विलेन’ बन गए. बाद में उन्हें बेहोशी की हालत में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल लाया गया. जहां बिग बी को कुछ मिनटों के लिए क्लीनिकली मृत घोषित भी कर दिया था.

2- ‘Project K’ के दौरान हुआ हादसा (2023)

Timesofindia

सोमवार 6 मार्च, 2023 को खबर आई कि हैदराबाद में ‘Project K’ के एक्शन सीन शूट करते वक़्त उन्हें पसलियों में चोट लगी है. जिसकी वजह से उन्हें तुरंत हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी की रिब कार्टिलेज पॉप हो गई है और दाहिनी रिब केज की साइड मांसपेशी में भी काफ़ी चोट आई है. जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने भी दिक्कत हो रही है. अभी फ़िलहाल अमिताभ के सारे शूट्स और प्रोजेक्ट्स को रद्द कर दिया गया है.

3- कौन बनेगा करोड़पति 14 के सेट पर हुआ था हादसा (2022)

MP breaking new

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शो में अमिताभ के पैर की नस कट गई थी. दरअसल, वो शूट कर रहे थे और एक धातु का टुकड़ा उनके पैर में लगा और उनके काफ की नस कट गई, जिसके बाद उनके पैर से ख़ून बहना शुरू हो गया और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब अनुपम खेर ने एक पत्रकार को जड़ा था थप्पड़ और कई बड़े सेलेब्स ने किया था उनको सपोर्ट

4- ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ के दौरान भारी कपड़ों से लगी चोट

indiatoday

2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ में भी एक्टर अमिताभ बच्चन को चोट लगी थी. दरअसल, फ़िल्म में निर्देशक ने उन्हें किरदार के मुताबिक भारी कपड़े पहनने को कहा. जिसकी वजह से उनके कंधे और पीठ में दर्द हो गया. जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ी.

फिलहाल हम चाहते हैं कि हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ जल्दी से ठीक हो जाएं.