Interesting Facts About Actress Nayanthara: साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा फ़िल्म जवान से शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फ़ेमस डायरेक्टर एटली (Atlee) द्वारा निर्देशित ये उनकी पहली हिंदी फ़िल्म होगी. 

jawan nayanthara
Connexi

80 से भी अधिक फ़िल्में कर चुकीं नयनतारा साउथ के सिनेमा की Lady Superstar मानी जाती हैं. इनका नाम भारत की सबसे अधिक फ़ीस पाने वाली एक्ट्रेस में शुमार है. 7 सितंबर को इनकी अपकमिंग मूवी ‘जवान’ (Jawan )रिलीज़ होने वाली है. इससे पहले चलिए जान लेते हैं नयतारा से जुड़े 7 फ़ैक्ट्स जो काफ़ी दिलचस्प हैं.

ये भी पढ़ें: ‘जवान’ सहित शाहरुख़ ख़ान के ट्रेन वाले 8 धांसू सीन, जो बन चुके हैं Iconic

1. नयनतारा का असली नाम

nayanthara
Gulte

नयनतारा का असली नाम ये नहीं है. वो एक क्रिश्चियन फ़ैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पैरेंट्स ने इनका नाम Diana Mariam Kurian रखा था. नयनतारा उनका स्टेज नाम था. नयनतारा ने 2011 में हिंदू धर्म अपना लिया था इसलिए उन्होंने अपने स्टेज नाम को ही अपना लिया और यही उनका आधिकारिक नाम बन गया.

2. नयनतारा की लव स्टोरी

vignesh shivan and nayanthara
IBTimes

नयनतारा की लव स्टोरी भी दिलचस्प है. वो अपने पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ  2015 में फ़िल्म नानुम राउडी खान की शूटिंग कर रही थी. सेट पर ही दोनों की केमेस्ट्री बनने लगी. इस तरह दोनों कपल बन गए. 9 जून 2022 को इनकी शादी हुई. Netflix पर इनकी शादी की डॉक्यूमेंट्री Nayanthara: Beyond the Fairytale दिखाई जाएगी. इनके दो बेटे हैं उइर रुद्रोनिल एन. शिवन और उलाग धाइवाग एन. शिवन. 

ये भी पढ़ें: ‘Jawan’ में शाहरुख़ खान के साथ नज़र आने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा की 5 हिट फ़िल्में

3. कितनी पढ़ी-लिखी हैं एक्ट्रेस नयनतारा?

jawan nayanthara
Twitter

एक्ट्रेस नयनतारा ने गुजरात, दिल्ली और केरल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने केरल के Martha College से English Literature में स्नातक की डिग्री ली है. 

4. टेलीविज़न होस्ट के रूप में की शुरुआत

nayanthara
Twitter

फ़िल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले नयनतारा ने टीवी की दुनिया में एंट्री ली थी. वो यहां टीवी होस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं. वो Chamayam नाम के फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल से जुड़े शो की होस्ट रह चुकी हैं. 

5. इंस्टाग्राम पर डेब्यू

https://www.instagram.com/p/CwmrZjWvYDG/

काफ़ी दिनों तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने के बाद फ़ाइनली 2023 में नयनतारा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपना अकाउंट बनया. इन्होंने जवान की रिलीज़ से एक सप्ताह पहले यानी 31 अगस्त को ही इंस्टा पर डेब्यू किया है. पहली पोस्ट में नयनतारा ने अपने बच्चों की रील शेयर की थी. (Interesting Facts About Nayanthara)

6. नयनतारा की फ़िटनेस का राज

nayanthara
The best

नयनतारा फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे फ़िट एक्ट्रेस में से एक हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी Fitness के राज से पर्दा उठाया था. उन्होंने बताया था कि वो सिर्फ़ वेजिटेरियन डाइट को फ़ॉलो करती हैं और रोज़ाना योग करना नहीं भूलती. साथ ही वो 8 घंटे की नींद ज़रूर लेती हैं. 

7. चेन्नई एक्सप्रेस को किया था रिजेक्ट

jawan nayanthara
Galatta

नयनतारा ‘जवान’ से पहले शाहरुख़ ख़ान के साथ कर सकती थीं, मगर उन्होंने तब ये ऑफ़र ठुकरा दिया था. फ़िल्म थी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (Chennai Express). इसमें उन्होंने आइटम सॉन्ग ‘वन टू थ्री फोर’ के लिए अप्रोच किया गया था. तब इसमें प्रियामणि (Priyamani) को लिया गया.