80-90 के दशक की मशहूर अदाकार रही हैं दीप्ति नवल. उन्हें दर्शक उनकी बेहतरीन और मीनिंगफ़ुल फ़िल्मों के लिए याद करते हैं. जैसे ‘चश्मे बद्दूर’, ‘कथा’, ‘मिर्च मसाला’, ‘अंगूर’ आदि. दीप्ति नवल की गिनती इंडस्ट्री के हरफ़नमौला कलाकारों में होती है. वो एक कमाल की एक्ट्रेस होने के साथ ही एक ग़ज़ब की कवयित्री, गायिका, फ़ोटोग्राफ़र, डायरेक्टर और पेंटर भी हैं. दीप्ति नवल अपने खुले विचारों के लिए भी जानी जाती हैं. चलिए आज जानते हैं हिंदी सिनेमा की इस मशहूर अदाकारा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

1. कमाल की पेंटर 

twitter

दीप्ति नवल एक आला दर्जे की पेंटर भी हैं. उनके द्वारा बनाई गई कई पेंटिंग्स की प्रदर्शनियों में प्रदर्शित की गई हैं. उनके द्वारा बनाई गई एक प्रेग्नेंट नन की पेंटिंग ने एक ज़माने में ख़ूब सुर्खियां बटोरी थीं.

2. दीप्ति कितने कमाल की कवियित्री हैं उसकी झलक इन नज़्मों में साफ़ दिखाई देती है.

twitter

सफेद कागज़ पे पानी से 


सफेद कागज़ पे पानी से 

तुम्हारे नाम इक नज़्म लिखी है मैंने 

तिलस्मी रातों पर जब चांद का पहरा होगा 

तमाम उम्र सिमट कर जब

इक लम्हें में ढल जाएगी 

काशनी अंधेरों के तले 

जब कांच के धागों की तरह

पानी की रुपहली सतह पर 

ख़ामोशी थिरकती होगी 

और झील के उस किनारे पर मचलेंगी

चांद की सोलह परछाइयां 

मैं इस पार बैठ कर सुनाऊंगी तुम्हें 

सफ़ेद कागज़ पे पानी से 

तुम्हारे नाम जो नज़्म लिखी है मैंने


कोई टांवां-टांवां रौशनी है 

कोई टांवा-टांवा रौशनी है, दूर तक पहाड़ों में

चांदनी उतर आई है बर्फ़ीली चोटियों से नीचे

तमाम वादी गूंजती है बस एक ही सुर में 

ख़ामोशी की ये आवाज़ होती है . . . 

तुम कहा करते हो ना. 

इस कदर सुकून कि जैसे सच नहीं हो सब 

ये रात चुरा ली है मैंने 

अपनी ज़िन्दगी से, अपने ही लिए 

और चुपके से तुम्हारे तसव्वुर में बिता दूंगी इसे

3. फ़ारुख शेख थे बेस्ट फ़्रेंड 

indiatoday

दीप्ति नवल और एक्टर फ़ारुख शेख बहुत ही अच्छे दोस्त थे. दोनों ने एक साथ कई फ़िल्मों में काम किया था. वो अकसर दोस्तों के बीच दीप्ति का मज़ाक उड़ाया करते थे, लेकिन इस बात का दीप्ति ने कभी बुरा नहीं माना. दीप्ति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बहुत अच्छे इंसान थे, हालाकिं, वो अकसर उनकी टांग खींचा करते थे. इस इंटरव्यू में उन्होंने फ़ारुख को चार्मिंग और क्यूट भी कहा था.

4. प्रकाश झा से की थी शादी 

twitter

दीप्ति नवल ने 1985 में फ़ेमस बॉलीवुड डायरेक्टर प्रकाश झा से शादी की थी. लेकिन 4 साल बाद ही दोनों का तलाक़ हो गया था. दोनों मिलकर एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम दिशा है. अलग होने के बाद दोनों आज भी अच्छे दोस्तों की तरह एक-दूसरे से मिलते हैं.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें