टाटा ग्रुप, अंबानी परिवार या फिर बात की जाए बॉलीवुड के बड़े घरानों जैसे कपूर खानदान, बच्चन परिवार, या सलमान और शाहरुख़ खान हर कोई बड़ी हस्तियों से जुड़ी छोटी से छोटी बात जानने के लिए उत्सुक रहता है. हर कोई जानना चाहता है कि ये सितारे कैसे रहते हैं, इनका घर अंदर से कैसा होगा इत्यादि-इत्यादि. आये दिन इन फ़ेमस हस्तियों के घरों की फ़ोटोज़ या उनसे जुड़ी कोई ख़बर कहीं न कहीं मिल ही जाती है.
आज हम भी आपके लिए एक ऐसी ही ख़बर लाये हैं, जो सदी के महानायक यानि बिग बी से जुड़ी हुई है. आपको तो पता ही होगा कि बिग बी के घर का नाम ‘जलसा’ है, जिसमें वो रहते हैं. ‘जलसा’ के अलावा मुंबई में अमिताभ बच्चन के दो और आलीशान घर ‘प्रतीक्षा’ और ‘जनक’ भी हैं. 1970 में अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ प्रतीक्षा में शिफ़्ट हुए थे. उसके बाद उन्होंने जलसा खरीदा था.
अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ये सब क्यों बता रहे हैं, ये सब तो आपको पता है. पर दोस्तों आपको जलसा से जुड़ी ये कहानी नहीं पता होगी, जो हम आपको बताने जा रहे हैं.
हाल ही में प्रसारित हुए कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में बिग बी ने बताया कि वो जिस घर में रहते हैं, उसी घर में सत्ते पे सत्ता का एक आइकॉनिक सीन शूट हुआ था. ये सीन अमिताभ बच्चन और अमजद खान के ऊपर फ़िल्माया गया था. सीन का बेस्ट डायलॉग…
‘क्योंकि वो दारू नहीं पीता, दारू पीने से लिवर ख़राब हो जाता है…’
ये सीन आप यहां देख सकते हैं
अच्छा तो दोस्तों अब आते हैं मुद्दे पर,
KBC के कर्मवीर एपिसोड के दौरान खुद अमिताभ बच्चन ने बताया कि ‘सत्ते पे सत्ता’ का ये आइकॉनिक सीन जिस घर में फ़िल्माया गया था, आज वो हमारा घर है. वर्तमान में हम इसी घर में रहते हैं.
एनसी सिप्पी के बेटे आरएन सिप्पी फ़िल्म का निर्देशन कर रहे थे. इस सीन की शूटिंग के लिए उन्होंने अपने ही घर का चुनाव किया था. आज इस घर जिसका नाम ‘जलसा’ है, में अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं.
आइये अब एक नज़र डालते हैं, बिग बी के इस आलीशान घर की कुछ अनदेखी फ़ोटोज़ पर:
आपको ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा. फ़िल्म जगत की ऐसी ही अनसुनी कहानी हम आपके लिए आगे भी लाते रहेंगे.