Interesting Things About Pathaan: शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फ़िल्म ‘पठान’ की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है. फ़िल्म ने महज़ आठ दिन के अंदर वर्ल्डवाइड कुल 667 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बात करें नौवें दिन के कलेक्शन की तो शुरूआती अनुमानों के मुताबिक, किंग ख़ान की एक्शन फ़िल्म ने 9वें दिन भारत में 15-17 करोड़ की कमाई की.

herzindagi

कुल जमा ये है कि फ़िल्म ने गदर काट रखा है. SRK फ़ैंस का क्रेज़ देखते बन रहा है. इस बीच हम आपको फ़िल्म से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प चीज़ें बताने जा रहे हैं.

Interesting Things About Pathaan –

1. टॉप गन: मेवरिक (2022) और कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर (2014) जैसी कई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर मूवीज़ में स्टंट कोऑर्डिनेटर रहे Casey O’Neill पठान फ़िल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं.

postoast

2. ‘पठान’ पहली भारतीय फ़िल्म है, जिसे साइबेरिया में बैकाल झील में शूट किया गया. साथ ही, इस फ़िल्म को भारत, अफ़गानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, स्पेन, तुर्की, रूस, इटली और फ्रांस के कई स्थानों में शूट किया गया है.

firstpost

3. ‘पठान’ पहली बॉलीवुड फ़िल्म है, जिसे IMAX कैमरों की मदद से शूट किया गया और ये यशराज फ़िल्म्स की पहली डॉल्बी सिनेमा रिलीज़ भी है.

studiobinder

4. ‘पठान’ शाहरुख़ खाऩ की पहली फ़िल्म है, जिसमें उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ काम किया है. जबकि, जॉन और दीपिका पादुकोण इससे पहले देसी बॉयज़ (2011) और रेस 2 (2013) में एक साथ काम कर चुके हैं.

pinkvilla

5. डायरेक्टर सिद्दार्थ आनंद ने बैंग बैंग! (2014), वॉर (2019), और अब पठान (2023) फ़िल्म को डायरेक्ट किया है. मगर इससे पहले वो बचना ऐ हसीनों (2008), ता रा रम पम (2007), और सलाम नमस्ते (2005) जैसी रोम-कॉम फ़िल्में डायरेक्टर कर चुके हैं.

amazonaws

6. ‘बेशरम रंग’ सॉन्ग फ़िल्म अल हिलाल (1958) के गीत ‘हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने’ से लिया गया था. वहीं, धुन कुछ हद तक ‘तुम बिन’ (2001) के ‘कोई फरियाद’ और बाई के ‘मेकबा’ के समान है.

tribune

7. जाने तू… या जाने ना (2008) फ़िल्म को डायरेक्ट करने वाले अब्बास टायरवाला फ़िल्म पठान के लेखकों में से एक हैं.

indiatimes

8. शाहरुख़-दीपिका की ‘पठान’ एक साथ चौथी फ़िल्म है. इसके पहले वो ओम शांति ओम (2007), चेन्नई एक्सप्रेस (2013), और हैप्पी न्यू ईयर (2014) में काम कर चुके हैं. दिलचस्प ये भी है कि इन सभी फ़िल्मों का म्यूज़िक विशाल-शेखर ने दिया है.

indianexpress

9. फ़िल्म में आमिर ख़ान की बहन निख़त ख़ान ने अफ़गानी महिला का क़िरदार निभाया है, जो शाहरुख को ‘पठान’ नाम से बुलाती हैं.

reddit

10. ‘पठान’ के दूसरे लेखक श्रीधर राघवन ने प्रतिष्ठित टीवी शो CID और फ़िल्म ​​वॉर (2019), ब्लफ़मास्टर! (2005) और खाकी (2004) का स्क्रीनप्ले लिखा है.

cinestaan

ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘पठान’ के वो 5 बेहतरीन सीन, जिसने दर्शकों को ताली पीटने पर मजबूर कर दिया