International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे मनाया जाता है. मगर खाली इसी दिन लोग नाचते नहीं है. थिरकने के शौक़ीन सालभर लगे रहते हैं. हालांकि, सभी प्रोफ़ेशनल्स नहीं होते. कुछ तो बस शौक़िया ही नाचना पसंद करते हैं. हो सकता है आप भी उनमें से एक हों.
ये भी पढ़ें: ये हैं Instagram के 7 डांस इन्फ़्लुएंसर्स, जिनके वीडियो कर देंगे आपको डांस करने पर मजबूर
मगर आपको डांस करते कितने लोग देखते हैं. दो-चार, ज्यादा से ज़्यादा छह-सात दोस्त जोड़ लो. मगर कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके डांस को पूरा देश देखता है. क्योंकि, सोशल मीडिया पर इन लोगों के डांस वीडियोज़ तगड़े से वायरल होते हैं.
ऐसे में International Dance Day अवसर पर आज हम आपको उन लोगों के बारे में बताएंगे, जो अपने डांस से फ़ेमस हुए और इंटरनेट सेंसेशन बन गए.
1. युवराज सिंह उर्फ़ बाबा जैक्सन
युवराज सिंह को लोग भले न जानते हों, मगर ‘बाबा जैक्सन’ से हर कोई वाकिफ़ है. ये अपने परफ़ेक्ट मूनवॉक और डांस मूव्स के काफ़ी मशहूर हैं. बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स बाबा जैक्सन के डांस को पसंद करते हैं. पहले वो टिकटॉक पर वीडियो बनाते थे, मगर अब इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. इंस्टा पर उनके 1.6 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं.
2. अंजलि अरोड़ा
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इंफ़़्यूलेंसर हैं. वो इंस्टा पर डांस रील्स बनाती हैं, जो काफ़ी वायरल होते हैं. काचा बादाम पर उनका वीडियो इतना वायरल हुआ कि वो Lock Upp जैसे रियलटी शो में पहुंच चुकी हैं. इंस्टा पर उनके 11 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं.
3. सनातन और सावित्री
सनातन और सावित्री दोनों भाई-बहन हैं. टिकटॉप पर दोनों के डांस वीडियोज़ काफ़ी वायरल होते थे. दोनों रातों-रात इंटरनेट स्टार बन गए थे. अब इंस्टा पर वो अपने वीडियोज़ अपलोड करते हैं. यहां उनके 7.25 लाख फ़ॉलोवर्स हैं.
4. तरुण नामदेव
5. रवि बाला शर्मा उर्फ़ डांसिंग दादी
डांसिंग दादी के नाम से मशहूर रवि बाला शर्मा के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के लिए जाने जाते हैं. डांसिंग दादी अक्सर बॉलीवुड के सॉन्ग पर डांस वीडियो पोस्ट करती देखी जाती हैं. 63 साल की दादी के एक्सप्रेशन्स लोगों का दिल जीत लेते हैं. यही वजह है कि इंस्टा पर उनके 1.88 लाख फ़ॉलोवर्स हैं.
6. जैनिल मेहता
7. संजीव श्रीवास्तव उर्फ़ डब्बू अंकल
एक फ़ैमिली फ़ंक्शन में रिश्तेदारों के बीच डांस करते एक इंसान का वीडियो इतना वायरल हुआ कि उनका सिर्फ़ दिन ही नहीं, पूरा करियर ही बन गया. इंंटरनेट से लेकर न्यूज़ तक उनकी हर तरफ़ चर्चा हुई. आज भी वो अपने डांस वीडियोज़ अपलोड करते हैं. उनका एक यूट्यूब पर चैनल है, जिसके 5.71 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
तो, ये हैं वो लोग जिनके वायरल डांस वीडियोज़ ने उन्हें रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया. (International Dance Day)