बीते सोमवार को प्रतिष्ठित ‘48th International Emmy Awards 2020′ के विजोताओं की घोषणा हो गई है. नेटफ़्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज़ ‘डेल्ही क्राइम’ ने अर्जेंटीना, जर्मनी और यूके की कई शानदार वेब सीरीज़ को पछाड़ते हुए बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
The International Emmy for Drama Series goes to “Delhi Crime” produced by @GoldenKaravan / @skglobalent / @NetflixIndia, #India!#iemmys #iemmyWIN pic.twitter.com/kA5pHCuTC4
— International Emmy Awards (@iemmys) November 23, 2020
रिची मेहता द्वारा निर्देशित साल 2012 के ‘निर्भया गैंगरेप’ पर बनी ‘डेल्ही क्राइम’ में शेफ़ाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की दमदार भूमिका निभाई थी. जल्द ही ‘डेल्ही क्राइम’ का दूसरा भाग भी आने वाला है.
बता दें कि ’48th International Emmy Awards’ को वर्चुअली होस्ट किया गया. इस वर्चुअल इवेंट को रिचर्ड काइंड ने होस्ट किया. OTT प्रोजेक्ट्स को सम्मानित करने के लिए मिलने वाला ये अवॉर्ड हर किसी के बेहद मायने मायने रखता है.
Congratulations to the 48th International Emmy Award Winners! https://t.co/FjEiVXDQcE#iemmys pic.twitter.com/ZiKLr86arM
— International Emmy Awards (@iemmys) November 23, 2020
इस बेहतरीन वेब सीरीज़ में शेफ़ाली शाह के अलावा राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शेरावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे कलाकार नज़र आए थे.
बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड जीतने पर शेफ़ाली शाह ने कुछ इस तरह से ख़ुशी ज़ाहिर की-
OMGGGGGGGGGGGG OMGGGGGGGGGGGG OMGGGGGGGGGGGG#DelhiCrime@_AdilHussain @rajeshtailang @NetflixIndia @KaplanAaron @RasikaDugal @RichieMehta @TulseaTalent @CastingChhabra @GoldenKaravan pic.twitter.com/aNYaBZ0kao
— Shefali Shah (@ShefaliShah_) November 23, 2020
Delhi Crime #DelhiCrime wins the Emmy @iemmys International Awards for Best Drama. Congratulations @RichieMehta unmatchable @ShefaliShah dearest @rajeshtailang and whole team Big Big Congratulations! 😁😁😁😁💥💥💥💥💥
— Adil hussain (@_AdilHussain) November 23, 2020
ये रही विजेताओं की पूरी लिस्ट-
बेस्ट ड्रामा सीरीज: Delhi Crime
इसके अलावा अमेज़न प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘Made In Heaven’ के एक्टर अर्जुन माथुर Emmy Awards में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए थे, लेकिन 13 साल के ब्रिटिश एक्टर Billy Barratt ‘Responsible Child’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हासिल करने में कामयाब रहे.