Inventions Shown In Bollywood : अक्सर उठते-बैठते किसी चीज़ की ज़रूरत के समय, दिमाग़ में ऐसा ख्याल ज़रूर आया होगा कि अगर आज के समय में फलाना आविष्कार (Inventions) हुआ होता तो काम कितना आसान हो जाता. इस मामले में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है. समय-समय पर अपनी मूवीज़ में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ऐसे कई गैजेट्स दिखाए हैं, जिन्होंने हमें ये सोचने पर मजबूर किया है कि अगर ये असल में होते, तो दुनिया किस तरह से फंक्शन करती. इससे मिलते-जुलते आविष्कार असल दुनिया में भी ईज़ाद हुए हैं.

हमने यहां कुछ अमेज़िंग और अविश्वसनीय आविष्कारों की लिस्ट बनाई है, जो बॉलीवुड ने अपनी फिक्शनल दुनिया में ईज़ाद किए हैं. इनमें से कुछ आविष्कार सच भी साबित हुए हैं.

1. फ़िल्म एक्शन रीप्ले में दिखाई गयी टाइम मशीन

इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन ने लीड रोल निभाया है. फ़िल्म में एक टाइम मशीन दिखाई गई है, जिसमें एक बेटा अपने पेरेंट्स की झगड़ों भरी शादी को सुधारने की कोशिश में टाइम मशीन की मदद से 70 के दशक में जाता है, लेकिन हालात उसकी अपेक्षा से काफ़ी कठिन होते हैं. असल ज़िन्दगी की बात करें, तो विज्ञान क्षेत्र में टाइम ट्रैवल को लेकर काफ़ी थ्योरीज़ सामने आई हैं. लेकिन अभी तक साइंस की दुनिया में ये मात्र कल्पना ही है.

youtube

ये भी पढ़ें: जानिए क्या थी वो विश्वसनीय खोज जिसने C.V. Raman को दिलाया था नोबेल पुरस्कार

2. फ़िल्म कोई मिल गया में एलियन को धरती पर आकर्षित करने वाला कंप्यूटर

इस फ़िल्म में वैज्ञानिक संजय मेहरा के कैरेक्टर ने एक कंप्यूटर का आविष्कार किया था, जिससे वो ‘ओम’ शब्द के वेरिएशन स्पेस में एलियन या दूसरे ग्रहों के जीव को आकर्षित करने की उम्मीद में भेजता था. हालांकि, विज्ञान क्षेत्र में इससे मिलता-जुलता 2000 साल पुराने एक Antikythera Mechanism नाम के एक कंप्यूटर के आविष्कार की ख़ोज की थी, जिसने प्राचीन ग्रीक लोगों को ब्रह्मांड को समझने में मदद की थी. लेकिन एलियन को धरती पर आकर्षित करने वाला कंप्यूटर अभी सिर्फ़ बॉलीवुड की कहानियों में ही हकीक़त में तब्दील हो पाया है.

india

3. फ़िल्म मिस्टर इंडिया की अदृश्य कर देने वाली घड़ी

इस फ़िल्म में अनाथ बच्चों के साथ रहने वाले अरुण (अनिल कपूर) को एक गुंडा परेशान करता है, जो उसका घर हथियाना चाहता है. एक बच्ची के मरने के बाद, गुंडों से लड़ने के लिए अरुण अपने पिता की ख़ोज, ग़ायब करने वाली घड़ी का इस्तेमाल करता है. इससे मिली-जुली ख़ोज का कुछ साल पहले कनाडा की Hyperstealth Biotechnology नामक कंपनी ने दावा किया था. कंपनी के मुताबिक, उन्होंने एक ‘Quantum Stealth’ नामक एक चोंगे की ख़ोज की थी, जो सेना के सैनिकों के साथ उनके पीछे के टैंको, विमानों और जहाजों को भी अदृश्य कर सकता है. कंपनी द्वारा इसका प्रोडक्शन अभी भी जारी है.

spotboye

4. फ़िल्म बादशाह में दिखाए गए एक्स रे गॉगल्स

इस मूवी के एक सीन में एक वैज्ञानिक शाहरुख़ ख़ान को अपने आविष्कार दिखा रहा होता है. ये एक फ़नी सीन है, जिसमें वैज्ञानिक ने अपने ईजाद किए गए एक्स-रे गॉगल्स भी SRK को दिखाए, जिसकी मदद से दुश्मन के द्वारा छिपाए गए हथियारों को देखा जा सकता है. इन गॉगल्स को असल दुनिया में पहली बार ‘एक्स-रे’ गॉगल्स के नाम से फ्रेड. जे वीडनबैक ने 1909 में पेटेंट करवाया था. हालांकि, ये सिर्फ़ एक ऑप्टिकल भ्रम था. इस तरह के आविष्कार पर वैज्ञानिक अभी भी काम कर रहे हैं.

indiatimes

5. फ़िल्म टारज़न द वंडर कार वाली गाड़ी

इस फ़िल्म में राज नाम का कैरेक्टर अपने पिता की पुरानी कार को टार्जन नामक अनोखी कार में बदल देता है. लेकिन ये कार ख़ुद-ब-ख़ुद चलने लगती है. हालांकि, बाद में पता चलता है कि इस कार में उसमें उनके पिता की आत्मा के निवास के कारण ये क्रियाशील होती है. अगर असल ज़िंदगी की बात करें, सेल्फ़ ड्राइविंग कार के आविष्कार का इतिहास काफ़ी पुराना है. इसका कांसेप्ट पहली पर 1920s में हक़ीकत में आया था. उसके बाद से लगातार इसमें डेवलपमेंट हुए हैं. मई 2022 में मर्सिडीज़ बेंज़ कंपनी ने जर्मनी में ड्राइवर पायलट सिस्टम की सेल शुरू कर दी. इसका सिस्टम SAE लेवल 3 स्वायत्तता पर काम करने में सक्षम है.

cartoq

6. फ़िल्म जाने होगा क्या में दिखाया गया मानव का क्लोन

ये फ़िल्म एक महत्वाकांक्षी वैज्ञानिक के बारे में है, जो अपनी प्रयोगशाला में मानव क्लोन बनाता है और लैब से ग़ायब हो जाता है. रियल लाइफ़ में 27 दिसंबर, 2002 को, ब्रिगिट बोसेलियर ने फ्लोरिडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें ईव नामक पहले मानव क्लोन के जन्म की घोषणा की गई थी.

Inventions Shown In Bollywood
imdb