17 मार्च को म्यूज़िक प्रोड्यूसर Pete Cannon ने सोशल मीडिया पर Apple का नया विज्ञापन शेयर किया और ये दावा किया कि इस विज्ञापन की धुन उनकी बनाई हुई है.
लेकिन बॉलीवुड के कई Fans को Apple iPhone X के नये विज्ञापन की धुन काफ़ी जानी-पहचानी लगी. कुछ Fans ने Pete को बताया कि जिस धुन को वो अपनी धुन बता रहे हैं, वो म्यूज़िक कंपोज़र, आर.डी.बर्मन उर्फ़ ‘पंचम दा’ की है.
ये है iPhone X का नया विज्ञापन-
आर.डी.बर्मन की जो धुन Apple के विज्ञापन में ‘इस्तेमाल’ की गई, वो ‘The Burning Train’ फ़िल्म के गाने ‘मेरी नज़र तुझ पे’ की है.
विज्ञापन और गाने की समानताओं ने कईयों का ध्यान आकर्षित किया और लोग Pete से सवाल करने लगे कि उन्होंने पंचम दा को क्रेडिट क्यों नहीं दिया?
This is a direct rip-off (no not even a cover version) from Indian composer RD Burman’s song. Please give him due credit @petecannonbeats @Apple . https://t.co/uZwiu6PNKl
— Gaurav (@gauravs09) March 19, 2018
This is NOT your Music. This is NOT your Composition. You did not do anything TO DESERVE it. Respect the original creator #RDBurman. Music from 80’s movie – The Burning Train. #Disgraceful #Plaigarismhttps://t.co/QI59J85tDj
— Piyush Agarwal (@IndiTravlr) March 19, 2018
Checkout the original music by Indian composer #RDBurman done in 1980 (Oh! you must be knowing anyway) – There is NO Innovation in your re-sampling, just a ReUse without credits:)
Take a lookhttps://t.co/VNTx44a02y— Pavan Jha (@p1j) March 19, 2018
ट्वीट्स की बाढ़ देख Pete को विज्ञापन रिलीज़ होने के 18 घंटे बाद स्पष्टीकरण देना पड़ा. Pete ने ट्वीट करते हुए कहा,
मैं बस य ही कहना चाहता हूं कि Apple iPhone X के Ad में इस्तेमाल की गई धुन आर.डी.बर्मन की ‘The Burning Train’ से ली गई है और ये एक जादुई धुन है. हमारे पास इसे इस्तेमाल करने के अधिकार हैं और ये धुन सभी को पसंद है.
Hi Guys, I just want to address the sample used in the new Apple iPhoneX advert. It samples a track from the great R D Burman’s ‘Burning Train’ and it’s a MAGICAL piece of music! It was cleared/licensed via Blurred Recs courtesy of Saregama. Everyone is on board and loves it. 😉
— Pete Cannon (@petecannonbeats) March 19, 2018
इससे पहले Heineken ने भी अपने विज्ञापन में पंचम दा की धुन का इस्तेमाल किया था, पर उन्हें उचित क्रेडिट नहीं दिया था.
शुक्र है कि Apple ने पंचम दा को यथोचित क्रेडिट दिया. पंचम दा का जादू सिर्फ़ उस वक़्त नहीं, आज भी है और रहेगा.