इरफ़ान ख़ान पिछले महीने ही लंदन से ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ का इलाज करके लौटे हैं.

हाल ही में इरफ़ान एक बार फिर से मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आये. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कैमरे देखते ही चेहरे से मफ़लर हटा लिया था.
ख़बरों के मुताबिक़ सेहत में सुधार होने के साथ इरफ़ान जल्द ही ‘हिंदी मीडियम 2’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. इरफ़ान पिछले साल ‘ब्लैकमेल’, ‘कारवां’ और ‘पज़ल’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आए थे.

इससे पहले भी इरफ़ान को निर्देशक दिनेश विजन के ऑफ़िस के बाहर भी मुंह पर रूमाल बांधे स्पॉट किया गया था.
— Irrfan (@irrfank) April 3, 2019
52 वर्षीय इरफ़ान ने पिछले साल मार्च में ख़ुलासा किया था कि वो कैंसर से पीड़ित हैं, उसके बाद से ही वो फ़िल्मों से दूर लन्दन में अपना इलाज करा रहे थे.
इरफ़ान ख़ान की तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर होते ही फ़ैंस ने उन्हें जल्द ठीक होकर फ़िल्मों में लौटने की अपील की.
Look who’s back to the grind!! How much we’ve missed you @irrfank!
— Mimansa Shekhar (@mimansashekhar) April 2, 2019
All fit and ready for his second innings. #IrrfanKhan 2.0, get back to the screens ASAP! 😍😍 pic.twitter.com/9rD76KQitX
I’m dying to watch him on the big screen @irrfank Come back soon with #HindiMedium 2 😊#irrfankhan pic.twitter.com/KEyIlLqAm2
— Naga Chandrakanth (@nagachandrakant) April 2, 2019
Wish him good health and return to the industry …
— verghese cherian (@varkki1) April 2, 2019
Wish him good health and happiness! 💪🏽👏🏽🙏🏽
— Vrushali =) (@vrush_25) April 2, 2019