टैलेंट के पॉवर हाउस इरफ़ान खान ने बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. बहुत जल्द ही उनकी एक और फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है, जिसका नाम ‘बलैकमेल’ है, मगर लगता है कि उनकी तबीयत इन दिनों कुछ नासाज़ है. इस बात का इशारा उनके हालिया ट्वीट से मिला है.
अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इरफा़न ने बताया कि वो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. हालांकि, इस बीमारी का क्या नाम है ये अभी तक पता नहीं चला है. इरफ़ान ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि मुसीबत की इस घड़ी में उनकी फै़मिली उनके साथ है. जैसे ही उन्हें कोई और जानकारी इसके बारे में पता चलेगी, तो वो अपने फ़ैंस से ज़रूर शेयर करेंगे.
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
हाल ही मे ये ख़बर मिली थी की फ़िल्म सपना दीदी की शूटिंग रोक दी गई है. इसका कारण इस फ़िल्म के लीड कलाकार इरफ़ान और दीपिका का बीमार होना बताया गया था. दीपिका को नेक पेन और इरफ़ान को पीलिया की शिकायत बताई गई थी.
लेकिन इरफ़ान के इस ट्वीट से लगता है कि वो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. हम आशा करते हैं कि इरफ़ान जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
Feature Image Source: peppystory