Irrfan Khan Last Film The Song Of Scorpions: इरफ़ान खान ऐसे एक्टर थे, जिनकी फ़िल्में लोग आज भी देखने के लिए तरसते हैं. उनकी कमी हमें आज भी खलती है. लेकिन उनके फ़ैंस के लिए एक बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है. दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान की आख़िरी फ़िल्म ‘द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियंस (The Song Of Scorpions)’ बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. ये एक लाइफ़ टाइम एक्सपीरियंस होने वाला है. जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फ़िल्म ‘द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियंस (The Song Of Scorpions)’ की रिलीज़ डेट और जानकारी बताएंगे.

ये भी पढ़ें: इरफ़ान ख़ान से लेकर सुशांत सिंह तक, वो बॉलीवुड स्टार्स मौत के बाद भी जिनकी फ़िल्में हुई थीं रिलीज़

इरफ़ान खान की आख़िरी फ़िल्म का ट्रेलर (The Song Of Scorpions)

फ़िल्म ‘द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर 19 अप्रैल को रिलीज़ हो चुका है. प्यार, जुनून और विश्वासघात की एक दिल दहला देने वाली कहानी इरफ़ान खान की आखिरी फ़िल्म है. जिसके निर्देशक अनूप सिंह हैं. जिन्होंने एक बार पहले भी इरफ़ान खान के साथ ‘फ़िल्म क़िस्सा 2013’ में काम किया था. इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पिता की आख़िरी फ़िल्म के बारे में पोस्ट किया. (The Songs Of Scorpions Trailer)

https://www.instagram.com/p/CrNTWdNLYhs/

द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियंस की कहानी (Film The Song Of Scorpions Story)

इस फ़िल्म की कहानी एक युवा आदिवासी महिला के बारे में हैं. जिसे बड़ी ही बख़ूबी से ईरानियन एक्ट्रेस गोलशिफ़तेह फ़रहानी ने निभाया है. 39 वर्षीय गोलशिफ़तेह ने इससे पहले बहुत सी सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. जैसे- एक्सट्रैक्शन, एक्सट्रैक्शन 2, द पेशेंस स्टोन.

एक्ट्रेस की तस्वीरें (Actress Photo)

https://www.instagram.com/p/CqiLPpvtUSP/
https://www.instagram.com/p/Ck81tQPNXZ3/
TOI

इस फ़िल्म में इरफ़ान खान एक ऊंट व्यापारी की भूमिका निभा रहे हैं. इस फ़िल्म में आदम यानी इरफ़ान को नूरान से प्यार हो जाता है. नूरान जो अपनी दादी ज़ुबैदा से बिच्छू-गायन की प्राचीन चिकित्सा कला (Healing Art) सीख रही हैं. एक पॉपुलर मिथक के अनुसार, यदि कोई बिच्छू आपको काटता है, तो आप मर जाएंगे. लेकिन अगर कोई बिच्छू गायक आकर गाना गाने लगे तो किसी भी व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है. इस फ़िल्म में वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा भी अहम भूमिका निभाएंगे.

https://www.instagram.com/p/CrLSBVpN3zh/

ये भी पढ़ें: इरफ़ान ख़ान समेत वो 5 बॉलीवुड स्टार्स, जिनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति कर दी गई दान

ये फ़िल्म एक्टर इरफ़ान खान के तीसरे पुण्यतिथि यानी 28 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है. बता दें कि इरफ़ान खान की मृत्यु 29 अप्रैल 2020 में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हुई थी.