बॉलीवुड के सबसे संजीदा और बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं इरफ़ान खान. इरफ़ान ने अपने ज़बरदस्त अभिनय और सालों के संघर्ष की बदौलत लोगों में अपनी एक पहचान बनाई. उनका अच्छा वक़्त आया, लोगों ने उनके काम की सराहना करनी शुरू की, उनके लाखों- फ़ैंस भी बन गए. जब वो अपनी सफ़लता को एन्जॉय कर रहे थे, तब पता चला कि इरफ़ान एक गंभीर और दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं.

करीब दो महीने पहले इरफ़ान ने अपनी बीमारी की जानकारी अपने फ़ैंस और दोस्तों-रिश्तेदारों को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के ज़रिये दी और बताया कि वो NeuroEndocrine ट्यूमर नाम की बीमारी से ग्रसित हैं. उसके बाद वो इलाज के लिए लन्दन चले गए. इस बात की खबर से इरफ़ान के सारे फ़ैंस को काफ़ी झटका लगा और उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
जब इरफ़ान की फ़िल्म ब्लैकमेल रिलीज़ हुई थी, तब वो उसके प्रमोशन के लिए इंडिया में नहीं मौजूद थे. खबर है कि विशाल भारद्वाज ने इरफ़ान को अपनी अगली फ़िल्म के लिए साइन किया था, जिसमें उनकी को-स्टार के लिए दीपिका पादुकोण को भी साइन किया गया थे. लेकिन इस ख़बर के बाद निर्देशक विशाल भारद्वाज भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं, फिलहाल, फ़िल्म की शूटिंग की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो इरफ़ान के ठीक होने का इंतज़ार करेंगे. गौरतलब है कि इरफ़ान 20 मार्च को लंदन के लिए रवाना हुए थे.
पर इसी बीच ठीक दो महीने बाद इरफ़ान ने अपने फ़ैंस और शुभचिंतकों के लिए एक ट्वीट किया है. हालांकि, उनके इस ट्वीट में उनके तबियत या बीमारी से जुड़ा कोई अपडेट नहीं है, और न ही उनका ट्रीटमेंट कैसा चल रहा है इस बारे में कुछ बताया है. बल्कि आज इरफ़ान खान ने अपनी आने वाली फ़िल्म कारवां की पूरी टीम को wish करने के लिए ट्वीट किया है.
Beginnings have the innocence that experience can’t buy. My best wishes to @dulQuer , @mipalkar for joining the karwaan. ‘ Two karwaans ‘ …. Mine and the movie !! @MrAkvarious @RSVPMovies @RonnieScrewvala pic.twitter.com/QoKe6npkMQ
— Irrfan (@irrfank) May 16, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कारवां में इरफ़ान खान के साथ मिथिला पालकर और दिलकर सलमान अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इरफ़ान ने फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘कोई भी काम पहली बार करने में जो मासूमियत होती है, उसे तजुर्बा ख़रीद नहीं सकता.’
साथ ही लिखा कि ‘कारवां’ से जुड़ने के लिए मिथिला और दिलकर को मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई’. 10 अगस्त को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म से मिथिला और दिलकर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
उनके इस ट्वीट के बाद से उनके फ़ैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं करते हुए Re-tweet किया.
Beginnings have the innocence that experience can’t buy. My best wishes to @dulQuer , @mipalkar for joining the karwaan. ‘ Two karwaans ‘ …. Mine and the movie !! @MrAkvarious @RSVPMovies @RonnieScrewvala pic.twitter.com/QoKe6npkMQ
— Irrfan (@irrfank) May 16, 2018
Thank you so much sir ! Couldn’t have asked for a better beginning than with you ! Wishing and praying for your speedy recovery always!
— dulquer salmaan (@dulQuer) May 16, 2018
Sir aap apni ek photo daalo.apko dekhne ka man Kar Raha Hy pls
— Ashraf sk (@ashrafsk66) May 16, 2018
Get well soon Irrfan. 🌺
— Rakesh Bhatara (@rbhatara) May 16, 2018
Hope you’re doing fine. Please take care of yourself ❤️
— Kalindi ♥️ (@BeingSalBeboFan) May 16, 2018
Loads of prayers like always 💐🙏😍
— Annie Akhter (@mail4annie) May 16, 2018
How are you bhai??? Kaisi tabiyat hai aapki ab???
— Mr. M (@maheshklahoti) May 16, 2018
इरफ़ान आप एक बेहतरीन एक्टर हैं और हम सब आपके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करे रहे हैं.
