प्रियंका चोपड़ा को पिछले कुछ दिनों से हॉलीवुड सिंगर Nick Jonas के साथ स्पॉट किया जा रहा है. Nick प्रियंका के साथ मुंबई भी आए थे और उनकी फ़ैमिली से भी मिले थे. इसी के चलते दोनों के रिश्ते की भी अटलकलें लगाई जा रही थीं. इसे हवा देने का काम किया है डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र ने, जिन्होंने हाल ही में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है प्रियंका ने उनकी फ़िल्म छोड़ दी है.

‘भारत’ में प्रियंका 10 साल बाद सलमान खान के साथ दिखाई देतीं. मगर अब उनके अचानक से ‘भारत’ छोड़ने से ख़बरें फैल रही हैं कि कहीं उन्होंने ये फ़िल्म अपनी शादी की वजह से तो नहीं छोड़ी. डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र के ट्वीट में भी इसकी हिंट मिल रही है:
Yes Priyanka Chopra is no more part of @Bharat_TheFilm & and the reason is very very special , she told us in the Nick of time about her decision and we are very happy for her … Team Bharat wishes @priyankachopra loads of love & happiness for life 😊😉😍
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 27, 2018
प्रियंका चोपड़ा और Nick को पहली बार MET Gala 2017 में एक साथ देखा गया था. उसके बाद से ही ये कहा जाने लगा था कि ये कपल डेट कर रहा है.

इंटरनेट पर चल रहे नए ट्विट्स के हिसाब से दोनों ने सगाई कर ली है.
Priyanka Chopra has walked out of Salman Khan’s upcoming film Bharat and the reason for her quitting the film is her wedding to Nick Jonas https://t.co/k8QMjo5xnT pic.twitter.com/GYb9fBbsFj
— Bollywood Pin (@BollywoodPin) July 27, 2018
#PriyankaChopra and #NickJonas are engaged! We’ll be hearing wedding bells soon!https://t.co/fpQAox71dg pic.twitter.com/swpG7WiKff
— Hype Malaysia (@HypeMY) July 27, 2018
जब तक इस पर दोनों में से कोई Officially Comment नहीं करता, हम कुछ भी कहने की जल्दबाजी नहीं करेंगे.