प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के अलावा मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी थीं मेट गाला 2017 में मौजूद.
Met Gala 2017 में प्रियंका चोपड़ा ने लम्बा कोट-गाउन क्या पहना, पूरा इंटरनेट उन पर Meme बनाने में जुट गया. इस बीच कुछ ऐसे भी लोग थे, जिन्हें आपने मिस कर दिया. जी नहीं, हम दीपिका पादुकोण की बात नहीं कर रहे, हम बात कर रहे हैं नीता अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी की.
देश के सबसे अमीर व्यापारी की बेटी ने भी Met Gala रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है. ईशा ने पहना था Maria Grazia Chiuri के कलेक्शन से Christian Dior Couture गाउन. इस गाउन में ईशा बिना किसी ताम-झाम के भी काफ़ी स्टाइलिश नज़र आयीं.
वो Met Gala 2017 में अपनी फ्रेंड्स Natalia Vodianova और Diane von Furstenburg के साथ पहुंची थीं. उनकी मां नीता अंबानी ने इंस्टाग्राम पर ईशा की तस्वीर शेयर की है.
ईशा अपनी मां नीता के साथ रिलायंस फाउंडेशन में काम करती हैं. वैसे आपको याद दिला दें ईशा वही लड़की हैं, जिन्हें आपने सालों पहले बढ़े वज़न और ब्रेसेस के साथ देखा था. लेकिन ईशा के इस लुक को देखने के बाद शायद आपको यकीन न हो कि वो पहले इतनी ग्लैमरस नहीं थीं.
ये हैं ईशा की कुछ पुरानी तस्वीरें:
है न गज़ब का बदलाव?