हमारे देश में अमीर-ग़रीब की खाई रोज़ बढ़ती है. अमीर और अमीर होता है और ग़रीब और ज़्यादा ग़रीब.
फिर आते हैं अम्बानी!
इनके खाने-पीने से लेकर, कपड़ों तक इनकी अति अमीरी झलकती है और हमारी अथाह ग़रीबी.
ख़ैर, वो सब छोड़िये, आपने ये देखा?
ये मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी और आनंद पिरामल की शादी का… Wait For It… Invite है.
इस कार्ड में जितना कुछ हो रहा है, उतने में हम शादी निपटा लेते हैं… ऐसा आपकी तरह मैंने भी सोचा लेकिन जब आदमी के पास इतना पैसा होगा, तो वो कहीं तो ख़र्च करेगा न!
वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब इन्होंने अपनी अमीरी से हमें डिप्रेशन में डाला हो.
जब हमें ये पता चला कि एंटिला दुनिया का सबसे महंगा घर है.
जब दुनिया को पता चला था कि नीता अम्बानी कितनी महंगी चाय पीती हैं.
जब आकाश अम्बानी की सगाई की तस्वीरें बाहर आयी.
जब पता चला कि अम्बानी के पास पर्सनल बोइंग एयरबस 319 है, जिसकी कीमत बस 467 करोड़ है.
और बुरा फ़ील करना है?
अम्बानी के ड्राइवर की सैलरी 2 लाख रुपये है.
बस यहीं रोक देते हैं, आज के लिए इतना बहुत है.