अभी कुछ दिनों पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कहानी पर बनी फ़िल्म ‘The Accidental Prime Minister’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और बॉलीवुड के साथ-साथ राजनैतिक गलियारों में भी हलचल मच गई. ये फ़िल्म संजय बारू, जो मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे, की किताब ‘The Accidental Prime Minister’ पर आधारित है. लेकिन हम यहां इस फिल्म के बारे में नहीं, बल्कि एक और बायोपिक की बात करने जा रहे हैं, जो देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक फ़िल्म बनने जा रही है. ख़ास बात ये है कि इस फ़िल्म में लीड रोल यानि पीएम मोदी के किरदार में नज़र आएंगे विवेक ओबेरॉय.
इस बात की पुष्टि ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने आज ही अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर की. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि कंपनी फ़ेम एक्टर विवेक ओबेरॉय, फ़िल्म में पीएम मोदी की भूमिका निभाएंगे. इसके आगे उन्होंने ये भी लिखा कि PM Narendra Modi टाइटल फ़िल्म का निर्देशन मैरीकॉम और भूमि जैसी फ़िल्मों के निर्देशक ओमंग कुमार करेंगे.
IT’S OFFICIAL… Vivekanand Oberoi [Vivek Oberoi] to star in Narendra Modi biopic, titled #PMNarendraModi… Directed by Omung Kumar… Produced by Sandip Ssingh… First look poster will be launched on 7 Jan 2019… Filming starts mid-Jan 2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
Scroll की ख़बर के मुताबिक, फ़िल्म का पहला पोस्टर इसी 7 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा. कहा जा रहा है कि फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह हैं और फ़िल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हो जायेगी. इसी के साथ मोदी पर बन रही बयोपिक आने वाले दिनों में नेताओं और राजनीति पर बनने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल हो जायेगी.
गौरतलब है कि विवेक ओबेरॉय ने 2002 में कंपनी फ़िल्म से अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया था. उसके बाद वो साथिया (2002) और युवा (2004) जैसे फिल्मों में नज़र आये थे. विवेक ओबेरॉय 2018 की तमिल फ़िल्म Vivegam में नज़र आये थे. इसके अलावा उनकी अगली फ़िल्म एक तेलगू फ़िल्म Vinaya Vidheya Rama है. इतना ही नहीं 2017 में वो Amazon Prime Video की वेब सीरीज़ Inside Edge में नज़र आये थे और अब इसका दूसरा सीज़न भी आने वाला है.
वहीं ट्विटर यूज़र ने एक बात उठाई है कि मोदी की बायोपिक के समय ने लोगों का ध्यान इसकी ओर खींचा है कि क्योंकि इसका प्रोडक्शन उस समय शुरू हो होगा, जब मोदी लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर चुनाव प्रचार में उतरेंगे.
Most of the second half will be shot at outdoor locations. https://t.co/ndEg9CQOwb
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) January 4, 2019
Vivek Oberoi is not the right choice to play Narendra Modi in his biopic.
He once did a Press Conference.— Jet Lee(Vasooli Bhai) (@Vishj05) December 31, 2018
& Noora Fatehi will play Sonia Gandhi in the film…. 😭😭😭😭😭
— Antariksh Srivastava🇮🇳 (@gothshiva) January 4, 2019
The title will be like ‘THE ACCIDENT WHICH SHOOK THE NATION’.
— Vicky (@Vicky8147) January 4, 2019
अब इसका चुनाव पर क्या असर पड़ेगा ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.